Lucknow University: शिक्षा समागम में आज होंगे कई सत्र, यूजीसी चेयरमैन का होगा संबोधन
Lucknow University: विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान की ओर से लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित संस्थागत नेतृत्व समागम समागम में शुक्रवार को कई सत्र होंगे।;
Lucknow University (photo:social media )
Lucknow University: अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम-2024 में दूसरे दिन कई तकनीकी सत्र और संबोधन होंगे। तीन दिवसीय संस्थागत नेतृत्व समागम में आज यूजीसी चेयरमैन और आरएसएस के सह-सरकार्यवाह का संबोधन होगा। शिक्षा जगत से जुड़े कई दिग्गज यहां मौजूद रहेंगे।
यूजीसी चेयरमैन का संबोधन आज
विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान की ओर से लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित संस्थागत नेतृत्व समागम समागम में शुक्रवार को कई सत्र होंगे। यहां सुबह 10 से 11:30 बजे तक यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार, नेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी फोरम के चेयरमैन प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे और भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष चामू कृष्ण शास्त्री का संबोधन होगा। इसके बाद बैठकों और तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
आरएसएस के सह-सरकार्यवाह का होगा संबोधन
शिक्षा समागम में आरएसएस के सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपालजी का संबोधन होगा। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रो. डीपी सिंह समेत देश के कई विश्वविद्यालयों के कुलपति, निदेशक और विभागाध्यक्ष शामिल होंगे। इससे पहले कई कुलपति प्रेजेंटेशन के जरिए आपस में विचार साझा करेंगे। इसमें बीबीएयू के कुलपति संजय सिंह, बलिया विवि के वीसी प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, एनआईटी जालंधर के निदेशक प्रो. बिनोद कुमार कनौजिया, आरएमडी डिग्री कॉलेज के शिक्षक डॉ. प्रसंता कुमार राउत और न्रूरूपथुंगा विवि के कुलपति प्रो. श्रीनिवास एस. बाली शामिल हैं।
कई प्रमुख हस्तियां करेंगी चर्चा
अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम के दूसरे दिन दोपहर एक से दो बजे के बीच डिकोडिंग मल्टी डिसीप्लनरी एजुकेशन सत्र आयोजित होगा। यहां वक्ता आईयूएसी के निदेशक प्रो. अविनाश चंद्र पांडेय, एफएलएएमई यूनिवर्सिटी से प्रो. युगांक गोयल और एनआईटीटीई एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक अकादमिक प्रो. संदीप शास्त्री उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर चेयरपर्सन राज्यसभा सांसद प्रो. दिनेश शर्मा रहेंगे। समागम में उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग और मान्यता सत्र को नैक के निदेशक प्रो. गणेशन कन्नाबिरन और आईआईएम नागपुर के निदेशक प्रो. भीमराया मैत्री संबोधित करेंगे।