LU: विद्यार्थियों ने आंसर कॉपी में भरी गलत जानकारी, अब मार्कशीट में दिख रहे अनुपस्थित
Lucknow University: इस समस्या के लिए छात्र एलयू या संबद्ध कॉलेजों को जिम्मेदार मान रहे हैं। जबकि गलत रोल नंबर और परीक्षा कोड़ भरने से ऐसी स्थिति बनी है।;
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने विषम सेमेस्टर परीक्षा-2023 देते समय उत्तर पुस्तिका में गलत रोल नंबर और परीक्षा कोड़ गलत भरा है। जिससे मार्कशीट में अनुपस्थित लिख कर आ रहा है। एलयू के छात्रों को अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
करीब 2500 छात्रों ने भरी गलत जानकारी
करीब 2500 विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिका की ओएमआर शीट में गलत रोल नंबर और परीक्षा कोड़ भरा है। मार्कशीट में अनुपस्थित लिखे जाने के कारण आज कल विद्यार्थी रोज परीक्षा विभाग के चक्कर काटते दिख रहे हैं। विद्यार्थी अलग अलग विषयों में अनुपस्थिति लगने की समस्या लेकर आ रहे हैं। इस समस्या के लिए छात्र एलयू या संबद्ध कॉलेजों को जिम्मेदार मान रहे हैं। जबकि गलत रोल नंबर और परीक्षा कोड़ भरने से ऐसी स्थिति बनी है। परीक्षा विभाग ने करीब 2500 विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका चिन्हित की है जिसमें गलत जानकारी भरी गई है। बता दें कि उत्तर पुस्तिका का पहला पेज मशीन से स्कैन किया जाता है। जिसमें गलत जानकारी दिखने पर छात्र अनुपस्थित घोषित हो जाते हैं। अब विद्यार्थी मार्कशीट में गलती की शिकायत लेकर परीक्षा विभाग आ रहे हैं।
मार्कशीट में सुधार के लिए दें प्रार्थना पत्र
विद्यार्थियों ने अनुक्रमांक और परीक्षा कोड़ भरते वक्त सावधानी नहीं बरती जिससे अब उन्हें दिक्कत हो रही है। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक छात्रों ने अपनी उत्तर पुस्तिका में गलत रोल नंबर या परीक्षा कोड़ भरा है। जिससे उनकी मार्कशीट में अनुपस्थिति लिख कर आ रहा है। जिन्हे भी ऐसी समस्या हो रही है वह परीक्षा विभाग में प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। साथ में मार्कशीट की कॉपी लगानी जरूरी है। उन्होंने बताया कि इसके बाद जिस विषय में छात्र अनुपस्थिति हैं उसके परीक्षा दिवस की अटेंडेंस शीट से मिलाया जाएगा। अटेंडेंस शीट में छात्र नाम और उत्तर पुस्तिका क्रमांक लिखते हैं, जिससे कॉपी का पता लगाया जा सकेगा।