Lucknow Crime: बंथरा में MBBS छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कल दोस्त की बर्थडे पार्टी में हुआ था शामिल

Lucknow Crime: लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टूडेंट की मौत का मामला सामने आया है।;

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-06 14:55 IST

Lucknow Crime: बंथरा थाना क्षेत्र के प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के हॉस्टल में शुक्रवार को MBBS छात्र विपुल बाजवान (21) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

रात को थी दोस्त के जन्मदिन की पार्टी

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विपुल वाजवान मूलरूप से हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था। वह बंथरा के प्रसाद इंस्टीट्यूट से MBBS कर रहा था। गुरुवार की रात वह दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल हुआ था। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत कैसे हुई अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। साथ ही अपने स्तर से मामले की तफ्तीश कर रही है।

परिजनों को दी गई सूचना

हादसे के बाद पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत स्थित मृतक के घर पर परिजनों को भी सूचना दी है। परिजन हरियाणा से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। संभवतः वह लोग लखनऊ आकर थाने पर शिकायत करेंगे। समाचार लिखे जाने तक किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई थी। पुलिस ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया है। वहीं, इस मामले पर बात करने के लिए बंथरा थाने के CUG नंबर पर संपर्क किया गया लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया।

दोस्तों और स्टाफ से पूछताछ

मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के दोस्त और कमरे के आसपास रहने वाले अन्य छात्रों से पूछताछ कर रही है। साथ ही हॉस्टल में मौजूद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखने की तैयारी है। साथ ही मृतक के कमरे की भी जांच की गई। प्रथम दृष्टया पुलिस सुसाइड के एंगल से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं, मौत के बाद से युवक के परिवार वाले भी सदमे में हैं।

Tags:    

Similar News