Lucknow News: KKC में आयोजित 'मेधा संवर्धन 2024' प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता हुए पुरस्कृत
Lucknow News: मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी छात्रों में प्रतिभाएं कूटकर भारी होती है। जरूरत होती है तो केवल उनका परिमार्जन और संवर्धन करने की।
Lucknow News: श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज में शनिवार को 'मेधा संवर्धन 2024' सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ। यहां मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप कुमार अग्निहोत्री मौजूद रहे। छात्र छात्राओं में लोकगीत पर नृत्य किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
अच्छे नागरिक के तौर पर जीवन व्यतीत करना जरूरी
समारोह में मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी छात्रों में प्रतिभाएं कूटकर भारी होती है। जरूरत होती है तो केवल उनका परिमार्जन और संवर्धन करने की। डॉ. अग्निहोत्री ने कहा कि धन और नाम कमाने से भी ज्यादा बड़ा एक अच्छे नागरिक के तौर पर जीवन व्यतीत करना है। हम सभी के जीवन का मूल उद्देश्य अच्छा इंसान बनकर राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देना है। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीएन मिश्र ने कहा कि पुरस्कार जीतने से भी ज्यादा बड़ा प्रतिभाग करना होता है।
600 से अधिक छात्रों ने किया प्रतिभाग
केकेसी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्र ने कहा कि आप सांस्कृतिक प्रतिभा का संवर्धन करते हुए अपने पूरे व्यक्तित्व को निखार सकते हैं। इस दौरान सांस्कृतिक समिति की संयोजिका प्रो. पायल गुप्ता ने मेधा संवर्धन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। संचालन डॉ. विजय राज श्रीवास्तव ने किया। विशिष्ट अतिथि प्रबंध समिति के मंत्री प्रबंधक जीसी शुक्ला, उप प्राचार्य प्रो. केके शुक्ला, डॉ. अंशु माली शर्मा सहित अनेक शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
छात्राओं ने लोकगीत पर किया नृत्य
समारोह में छात्र-छात्राओं ने गुजरात का गरबा, असम का वीहु, राजस्थानी, कुमाऊनी और यूपी के नृत्य प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं ने मिश्री से मीठी बात थारी, जोगीरा ढोल रे और चुनरी तेरी लहराई जैसे लोकगीतों पर जमकर नृत्य किया। वहीं देवांशु की टीम ने ढलता सूरज, ढलता जाएगा सुना कर सभी का मन मोह लिया। छात्रों ने दमा दम मस्त कलंदर और देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए कव्वाली की शानदार प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरीं।
नुक्कड़ नाटक में विजयी रहा संस्कार ग्रुप
डिबेट प्रतियोगिता में निवेदिता व तनीषा सिंह, सुगम संगीत एकल गायन में आशीष रावत, स्टॉल डेकोरेशन में तनीषा सिंह ग्रुप, एकल गायन शास्त्रीय संगीत में सृष्टि श्रीवास्तव, पेंटिंग में शगुन गुप्ता, कहानी लेखन में आस्था यादव, क्विज में आदर्श कुमार व अखिलेश कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता में विपिन कनौजिया, स्वरचित काव्य पाठ में नंदिनी गौरी शुक्ला, भारतीय परिधान उत्सव प्रतियोगिता में सौरव वर्मा ग्रुप, नाटक ड्रामा में विवेक कुमार मिश्रा व टीम और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में संस्कार ग्रुप विजेता रहे।