UP Politics: मनोज पांडेय का बड़ा हमला, बोले-सपा में सनातन को गाली, भगवान राम पर टिप्पणी कैसे बर्दाश्त हो

UP Politics: राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग पर उन्होंने कहा कि मैंने अपने इमान से फैसला किया है। जो कार्रवाई होगी उसका सामना करेंगे।

Update:2024-02-28 17:37 IST

MLA Manoj Pandey (Pic:Social Media)

UP Politics: रायबरेली के उंचाहार से समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडेय ने अपनी ही पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा, मैंने 31 साल एसपी को दिए। एसपी में सनातन को गाली दी गई। भगवान राम पर टिप्पणी कैसे बर्दाश्त हो। एसपी के बागी विधायक मनोज पांडेय ने कहा, एसपी ने राम पर राजनीति की। लगातार देवी-देवताओं को गाली दी गई। राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग पर उन्होंने कहा कि मैंने अपने इमान से फैसला किया है।

जो कार्रवाई होगी उसका सामना करेंगे। मनोज पार्टी का यह बयान यह तो स्पष्ट कर ही देता है कि अखिलेश के समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मनोज पांडेय का बगावती तेवर उन्हें भले ही नुकसान न पहुंचाए लेकिन इतना तो तय है कि इसका समाजवादी पार्टी को नुकसान जरूर होगा।

रायबरेली से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय को भाजपा रायबरेली से लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बना सकती है। मनोज पांडेय रायबरेली के ही उंचाहार से विधायक हैं। रायबरेली में उनकी मजबूत पकड़ है। ऐसे में हो सकता है कि भाजपा मनोज पांडेय पर दांव खेले और कांग्रेस की इस परंपरागत सीट को अपने पाले में करने में कामयाब हो जाए।

सपा के इन विधायकों ने दिया संजय सेठ का साथ-

27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सात विधायकों ने पार्टी लाइन से हटकर बीजेपी को वोट किया था। सपा के चीफ व्हिप रहे विधायक मनोज पांडेय और विधायक राकेश पांडेय के साथ ही विधायक राकेश प्रताप सिंह, विधायक अभय सिंह, विधायक विनोद चतुर्वेदी, विधायक पूजा पाल और विधायक आशुतोष मौर्य ने बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ को वोट किया था। राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के ऐलान के बाद से ही पीडीए को लेकर अखिलेश यादव पर हमलावर रहीं पल्लवी पटेल देर से वोट देने पहुंचीं। उन्होंने भी सपा उम्मीदवार को वोट देने का दावा किया, जबकि गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी और सपा की अमेठी से विधायक महाराजी देवी ने वोटिंग से किनारा कर लिया था।



Tags:    

Similar News