Lucknow News: साफ-सफाई में ढिलाई करने वाले नगर निगम के 2 सुपरवाइजर समेत तीन कर्मचारी सस्पेंड: नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण के दौरान की कार्रवाई

Lucknow News: निरीक्षण के दौरान यदुनाथ सान्याल वार्ड में नालियों की सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई, जिससे नगर आयुक्त ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बीट इंचार्ज महेश कुमार और संविदा सफाई कर्मचारी पिंटू को निलंबित करने के आदेश दिया है।;

Report :  Virat Sharma
Update:2025-02-18 15:57 IST

surprise inspection Municipal Commissioner in Lucknow

Lucknow News: राजधानी को स्वच्छ रखने के लिए महापौर की स्वस्थ्य शहर स्वच्छ शहर मुहिम में नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न जोन में बेस्ट एरिया का दौरा किया और वहां की सफाई की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान यदुनाथ सान्याल वार्ड में नालियों की सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई, जिससे नगर आयुक्त ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बीट इंचार्ज महेश कुमार और संविदा सफाई कर्मचारी पिंटू को निलंबित करने के आदेश दिया है। इसके साथ ही जेसी बोस वार्ड में भी गंदगी पाई जाने पर सुपरवाइजर मुकेश को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।

सुबह 7 बजे से फील्ड पर ऐक्टिव दिखें अधिकारी व कर्मचारी

बता दें कि इस नगर आयुक्त ने सभी जोन के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से बेस्ट एरिया का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान जहां भी कोई कमी पाई जाती है, उसे तुरंत ठीक किया जाएगा। अगर किसी स्थान पर निर्माण कार्य चल रहा है या पैच वर्क की जरूरत है, तो उसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही, पार्कों की सफाई की जिम्मेदारी उद्यान विभाग को दी गई है और अधिकारियों को आदेशित किया गया कि वे पार्कों की सफाई पर विशेष ध्यान दें।

AMC की होगी बेस्ट एरिया की पूरी जिम्मेदारी

स्वच्छ भारत मिशन (SBM) की टीम को भी यह जिम्मेदारी दी गई कि वे मानक के अनुसार बेस्ट एरिया को तैयार करें। इस अभियान के तहत, हर वार्ड में एक बेस्ट एरिया निर्धारित किया गया है, और कुल 110 बेस्ट एरिया हैं। इन सभी बेस्ट एरिया की पूरी जिम्मेदारी उस एरिया के AMC को दी गई है। इस उद्देश्य के लिए, प्रत्येक अधिकारी को फील्ड में जाकर इन क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए आदेशित किया गया ताकि कोई भी कमी न रहे।

लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह ने कहा कि महापौर की मुहिम का यह कदम शहर को स्वच्छ बनाने के लिए महत्वपूर्ण है, और इसे गंभीरता से लागू करने के लिए अधिकारियों को पूरी तत्परता से काम करने का निर्देश दिया गया। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर बेस्ट एरिया की सफाई और रख-रखाव पूरी तरह से मानक के अनुरूप हो, ताकि नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके। इस कदम से यह भी संकेत मिलता है कि नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शहर को स्वच्छ रखने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ओपन कूड़ा घर को लेकर जताई नाराजगी

वहीं जोन-3 विवेकानंद वार्ड सेक्टर-एच पार्क के पास खुले में कूड़ा पड़ा देखकर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने तुरंत इस इस एरिया को कवर करने या पोर्टेबल कॉम्पेक्टर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने LSA के प्रोजेक्ट हेड अनुपम मिश्रा को निर्देशित किया कि 48 घंटे के अंदर इस कूड़ा घर को ठीक करें।

Tags:    

Similar News