Lucknow News: पुनर्वास विवि में शुरू होंगे नए पीजी कार्यक्रम, इन पाठ्यक्रमों को मिली मंजूरी

Rehabilitation University: प्रो. सीके दीक्षित का कहना है कि स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम पूरी तरह प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इसे रोजगार परक बनाने के लिए पाठ्यक्रम में दो विकल्प अंतर्विभागीय और बाह्य विभागीय रखा गया है। बीएससी पाठ्यक्रम के लिए प्रति सेमेस्टर 8805 रूपये शैक्षणिक शुल्क भी तय किया गया।;

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-06-11 10:45 IST

Lucknow News: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान विभाग की बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक हुई। इसमें बीएससी चार और एमएससी दो वर्षीय पाठ्यक्रम को मंजूरी मिली। बीएससी भौतिक विज्ञान कार्यक्रम और बायो फिजिक्स में एमएससी शुरू करने पर सहमति बनी। साथ ही दोनों कार्यक्रमों की फीस भी तय की गई है। 

बीएससी और बायो फिजिक्स में पीजी कार्यक्रम शुरू होगा 

विज्ञान और प्रौद्योगिकी अधिष्ठाता और भौतिक विज्ञान विभाग हेड प्रो. सीके दीक्षित बताते हैं कि एनईपी 2020 और यूपी सरकार के निर्देशों के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 से भौतिक विज्ञान को मुख्य विषय के तौर पर शुरू करने की सहमति बनी। अब स्नातक स्तर पर बीएससी भौतिक विज्ञान को मुख्य विषय के रूप में लिया जा सकेगा। इसके साथ रसायन विज्ञान व गणित, गणित व कंप्यूटर विज्ञान और गणित व सांख्यिकी माइनर विषय के तौर पर ले सकेंगे। हर संयोग में प्रवेश के लिए 60 सीटें निर्धारित की गई हैं। इन प्रस्तावों को बैठक में मंजूरी दी गई है। प्रो. सीके दीक्षित का कहना है कि स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम पूरी तरह प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इसे रोजगार परक बनाने के लिए पाठ्यक्रम में दो विकल्प अंतर्विभागीय और बाह्य विभागीय रखा गया है। बीएससी पाठ्यक्रम के लिए प्रति सेमेस्टर 8805 रूपये शैक्षणिक शुल्क भी तय किया गया। बाह्य विषय विशेषज्ञ आईआईटी बीएचयू से प्रो. प्रभाकर सिंह और एलयू प्रो. राजेश कुमार शुक्ला रहे। विभाग से अंतरिक विषय विशेषज्ञ डॉ. डीबी सिंह और डॉ. अशोक कुमार मिश्रा रहे। 

सीएसआईआर नेट के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार 

परस्नातक स्तर पर एनईपी 2020 के प्रावधानों के अनुरूप सॉलिड स्टेट फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और बायो फिजिक्स की विशेषज्ञता के साथ एमएससी फिजिक्स पाठ्यक्रम को मंजूरी दी गई है। एमएससी सॉलिड स्टेट फिजिक्स में ठोस गुणों के अध्ययन का पाठ्यक्रम जोडा गया। इलेक्ट्रॉनिक्स में भारत सरकार की ओर से शुरू कराए जा रहे सेमी कंडक्टर के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त कर अपना रोजगार प्राप्त कर सकते है। इलेक्ट्रॉनिक्स पाठ्यक्रम में वीएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स को विशेषज्ञ प्रश्नपत्र के रूप में शामिल किया गया है। एमएससी के चारों सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में शोध विषयक डिजर्टेशन को जोडा गया है। पाठ्यक्रम को सीएसआईआर नेट के अनुरूप तैयार किया गया है। एमएससी पाठ्यक्रम की फीस दस हजार प्रति सेमेस्टर शुल्क निर्धारण के लिए सहमति बनी है। 

पर्यावरण अध्ययन और योग अनिवार्य 

पुनर्वास विवि में कला एवं संगीत संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. वीके सिंह ने बताया कि सभी स्नातक स्तर की कक्षाओं में अनिवार्य रूप से पर्यावरण अध्ययन, भोजन पोषण एवं मानव मूल्य, प्राथमिक उपचार एवं स्वास्थ्य, शारीरिक शिक्षा व योग जैसे विषयों का संचालन होगा।

Tags:    

Similar News