Lucknow News: धनतेरस पर खरीदारी करने उमड़े लोग, जानें क्या है बाजारों का हाल

Lucknow News: अमीनाबाद बाजार में सर्राफा के साथ बर्तन की मार्केट भी बढ़ी हुई दिखी। अपने घर के लिए नए बर्तन खरीदने के लिए ग्राहक बर्तन दुकानों पर पहुंच रहे हैं।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-10-29 18:36 IST

धनतेरस पर खरीदारी करने उमड़े लोग (Photo Source: Ashutosh Tripathi)

Lucknow News: दिवाली से पहले धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। शहर के बाजारों में लोग बर्तन, सोना-चांदी समेत कई अन्य सामान खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार कई आकर्षक ऑफर भी दे रहे हैं।


सोना-चांदी का कारोबार बढ़ा 

लखनऊ के विभिन्न बाजारों में मंगलवार को ग्राहकों बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंचे हैं। सर्राफा बाजार में सोने के भाव बढ़ने से कोई खास फर्क नहीं देखने को मिला। सुबह से ही सोना और चांदी खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही। अनुमान के मुताबिक इस बार पिछले साल से अधिक कारोबार होने की संभावना जताई जा रही है। 


बर्तन की दुकानों पर दिखी रौनक 

अमीनाबाद बाजार में सर्राफा के साथ बर्तन की मार्केट भी बढ़ी हुई दिखी। अपने घर के लिए नए बर्तन खरीदने के लिए ग्राहक बर्तन दुकानों पर पहुंच रहे हैं। बर्तन की दुकानों पर खूब रौनक देखने को मिली। दुकानदारों का कहना है कि इस साल का कारोबार पहले से ज्यादा होगा। ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग खुलकर खर्च कर रहे हैं। 

सुबह से ग्राहकों की भारी भीड़ 

धनतेरस पर सोना और चांदी के साथ बर्तन की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। जिससे ग्राहकों की भारी भीड़ लगी हुई है। दिवाली से पहले लोग अपने घर की सजावट करने के लिए खरीदारी कर रहे हैं। अमीनाबाद, आलमबाग, पत्रकारपुरम, चौक और भूतनाथ मार्केट में सुबह से ही ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। देर रात तक बाजारों के खुलने उम्मीद है। 

Tags:    

Similar News