Lucknow Crime: पंजाब में हत्याएं कर लखनऊ में छिपे थे शूटर, दो राज्यों की पुलिस ने मिलकर दबोचा
Lucknow Crime: डीसीपी नॉर्थ आरएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब की AGTF टीम को लखनऊ में दो बदमाश होने की सूचना मिली थी।
Lucknow Crime: पंजाब पुलिस ने लखनऊ पुलिस की मदद से ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो पंजाब में हत्याएं कर के लखनऊ में छिपे हुए थे। इन दोनों शूटर्स के खिलाफ पंजाब के विभिन्न जनपदों में हत्या समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज थे। काफी दिन से इनकी तलाश भी चल रही थी। डीसीपी नॉर्थ आरएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब की AGTF टीम को लखनऊ में दो बदमाश होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर कल एक टीम लखनऊ के गाजीपुर थाने पहुंचकर दोनों शूटरों के इंदिरा नगर इलाके में छिपे होने की बात बताई। इसके बाद गाजीपुर पुलिस ने मुखबिर को एक्टिव किया। मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने पंजाब के तरणतारण जनपद निवासी विक्रमजीत सिंह उर्फ़ विक्की और पंजाब सिंह पुत्र अमरजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।
कार में बैठे थे आरोपी
जानकारी देते हुए डीसीपी नॉर्थ आर एन सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से आरोपियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। मुखबिर ने पुलिस को बताया कि दो आरोपी RLB स्कूल के पास पंजाब नंबर PB 60 D 0036 हुंडई अलकजर गाड़ी में बैठे हैं और दोनों की गतिविधियां भी संदिग्ध हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों तरफ से घेराबंदी कर आरोपियों से गाड़ी से नीचे उतरने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र अवतार सिंह निवासी सुरसिंह थाना पिक्खी विंड जनपद तरणतारन और उसके बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पंजाब सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी संध्ररा थाना पिक्खी विंड जनपद तरणतारन बताया। दोनों के खिलाफ हत्या व गैंगस्टर एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
इंटरनेशनल गैंग से जुड़े तार
सूत्रों का कहना है कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया है कि दोनों एक अंतर्राष्ट्रीय गैंग के लिए काम करते हैं। इनके तार देश के कई राज्यों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक फैले हुए हैं। फिलहाल, पुलिस अब इनके रैकेट को खंगालने में जुटी हुई है। वहीँ, इनके पास से बरामद हुई कार को भी गाजीपुर पुलिस ने जब्त कर थाने में दाखिल कर दिया है।