Republic Day 2024: जीआरपी ने चलाया चेकिंग अभियान, तिरंगों से सजी शहर की दुकानें

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर ग्राहकों में बड़ा जोश देखने को मिल रहा है। स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों में भी तिरंगा और टीशर्ट खरीदने का उत्साह दिखाई दे रहा है।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-01-25 20:09 IST

Republic Day 2024 (Photo: Newstrack)

Republic Day 2024: लखनऊ में गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा के प्रबंध पुख्ता कर दिए हैं। इसी क्रम में जीआरपी पुलिस ने गुरुवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। गणतंत्र दिवस की संध्या पर शहर भर में दुकानें तिरंगों से सजी हुई हैं। दुकानों पर तिरंगे के अलावा टी-शर्ट और हेयरबैंड की भी भारी डिमांड है।

जाआरपी ने चलाया चेकिंग अभियान

लखनऊ में गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। शहर में चारबाग स्थित रेलवे स्टेशन पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जीआरपी की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया। जीआरपी के इंस्पेक्टर संजय खरवार की टीम ने गुरुवार को यह चेकिंग अभियान चलाया। यहां जीआरपी ने पूरे रेलवे स्टेशन पर यह चेकिंग अभियान चलाया। इस मौके पर जीआरपी पुलिस टीम के साथ बम स्क्वाड का एक दस्ता भी मौजूद रहा। जीआरपी पुलिस टीम और बम स्क्वाड दस्ते ने रेलवे स्टेशन के परिसर पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। टीम ने स्टेशन पर ट्रेन में मौजूद लोगों से भी पूछताछ की और उनके सामान की भी जांच पड़ताल की।



बाजार में हैंडबैंड और टी-शर्ट की मांग

गणतंत्र दिवस को देखते हुए पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। सभी दुकानें ग्राहकों से गुलजार हो चुकी हैं। शहर में रकाबगंज, भूतनाथ, कपूरथला, पत्रकारपुरम और आलमबाग जैसी बड़ी मार्केटों में लोगों को स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर खरीदारी करते देखा गया। बाजार में तिरंगे का साथ-साथ बिल्ले, हैंडबैंड, टी-शर्ट, हेयरबैंड, रिबन और कीरिंग की बड़ी संख्या में मांग की जा रही है। गणतंत्र दिवस को लेकर लोग अपनी तैयारी में लग गए हैं।



50 रुपए से लेकर 450 तक के झंडे

शहर के अलग-अलग बाजारों में तिरंगे झंडों की भारी बिक्री देखने को मिल रही है। गणतंत्र दिवस पर ग्राहकों में बड़ा जोश देखने को मिल रहा है। स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों में भी तिरंगा और टीशर्ट खरीदने का उत्साह दिखाई दे रहा है। बच्चे अपने अभिभावकों के साथ दुकानों पर सामान की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। दुकानों पर सबसे ज्यादा डिमांड तिरंगी टीशर्ट, हेयरबैंड और हैंडबैंड की देखने को मिली। भूतनाथ मार्केट के एक दुकानदार के मुताबिक इस बार बाजार में 50 रुपए से लेकर 450 रुपयों तक के तिरंगे झंडे मिल रहे हैं। इसके साथ ही बाजार में 40 रुपए से लेकर 150 रुपए तक के हैंडबैंड और हेयरबैंड मिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News