Lucknow Crime: PGI अस्पताल में गार्डों ने तीमारदारों को पीटा, थाने में हुई शिकायत
Lucknow Crime: सोमवार को गोसाईगंज थानाक्षेत्र के सठवारा गांव से अपनी नानी की दवा लेने पहुंचे अनिकेत सिंह समेत उसके परिजनों से गार्डों ने जमकर मारपीट की है।
Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ के PGI अस्पताल में एक बार फिर गार्डों द्वारा मरीज के परिजन से मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। सोमवार को गोसाईगंज थानाक्षेत्र के सठवारा गांव से अपनी नानी की दवा लेने पहुंचे अनिकेत सिंह समेत उसके परिजनों से गार्डों ने जमकर मारपीट की है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं, देर शाम आशुतोष की ओर से PGI पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत की गई है।
जानकारी के अनुसार, सठवारा गांव निवासी अनिकेत सिंह सोमवार को अपने मामा आशुतोष के साथ नानी गायत्री का इलाज कराने के लिए PGI अस्पताल के न्यू ओपीडी स्थित कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में गए थे। यहाँ डाक्टरों को दिखाने के बाद वह दवा लेने के लिए एचआरएफ के तहत बने काउंटर के सामने लाइन में लगे थे। काफी देर लाइन में खड़े रहने के बाद उन्होंने टॉयलेट जाने की बात कही और मामा आशुतोष को लाइन में लगाकर वहाँ से चले गए। अनिकेत के वहाँ से जाने के कुछ ही मिनट बाद एक गार्ड आया और आशुतोष से पर्ची दिखाने की बात कहने लगा। इस पर आशुतोष ने कहा कि भांजा अनिकेत लाइन में लगा था और वह टॉयलेट गया हुआ है, पर्ची भी उसके पास ही है। गार्ड यह बात मानने को तैयार नहीं हुआ और उसने आशुतोष से लाइन से निकलने की बात कही।
जबरन लाइन से हटाने पर झगड़े का आरोप
आशुतोष के मना करने के बावजूद गार्ड ने उन्हें जबरन लाइन से हटा दिया। इसी बीच उनका भांजा अनिकेत सिंह भी वहाँ आ गया और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी। थोड़ी ही देर बाद गार्ड ने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। इस दौरान एक साथ कई गार्डों ने आशुतोष और अनिकेत को बुरी तरह पीट दिया। जिससे दोनों को चोटें आई हैं और उनके कपड़े भी फट गए। बचाव में उन्होंने भी गार्डों की पिटाई कर दी। वहीं, मौके पर मौजूद अन्य तीमारदारों ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से PGI थाने में लिखित शिकायत की गई है। SHO ब्रजेश चंद्र तिवारी ने कहा कि एक पक्ष से तहरीर लेकर चौकी इंचार्ज को मामले की जाँच के लिए भेजा गया है। जाँच के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाए हैं कि झगड़े के दौरान उनकी माँ कंचनलता का मंगलसूत्र भी कहीं गिर गया है। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।