Lucknow News: हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर श्रीधर अग्निहोत्री रुबिका लियाकत समेत वरिष्ठ पत्रकारों का हुआ सम्मान

Lucknow News: अपना भारत/न्यूज ट्रैक के श्रीधर अग्निहोत्री को गणेश शंकर विद्यार्थी रंग भारती सम्मान दिया गया। इलेक्ट्रानिक मीडिया की रुबिका लियाकत को डा धर्मवीर भारती रंग भारती सम्मान दिया गया।

Update: 2023-05-31 09:48 GMT
Hindi Journalism Day in lucknow (photo: social media )

Lucknow News: हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर राजधानी लखनऊ में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे पत्रकारिता में सेवारत पत्रकारों की विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपना भारत/न्यूज ट्रैक के श्रीधर अग्निहोत्री को गणेश शंकर विद्यार्थी रंग भारती सम्मान दिया गया। इलेक्ट्रानिक मीडिया की रुबिका लियाकत को डा धर्मवीर भारती रंग भारती सम्मान दिया गया।

इस मौके पर अखिल भारतीय हिन्दी पत्रकार संघ एवम रंग भारती के अध्यक्ष श्याम कुमार जी ने कहा कि हिन्दी के जिन पत्रकारों के अथक प्रयासों से आज हमारी भाषा को सम्मान मिला,आज उनके नाम पर पुरस्कारों की घोषणा नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शंकर दयाल श्रीवास्तव राष्ट्रीय और सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित संपादक थे। वहीं बाबूराव विष्णु पराड़कर मराठी भाषा के होते हुए भी हिन्दी भाषा के प्रति समर्पित थे। लक्ष्मी नारायण गर्दे भी उस कालखंड के महान हिन्दी पत्रकर थे। वह भी मराठी भाषा के साथ हिन्दी पत्रकारिता के मूल स्तंभ थे। जबकि गणेश शंकर विद्यार्थी तो हिन्दी भाषा के गढ़ उत्तर प्रदेश के समर्पित पत्रकार थे। जिनकी पत्रकारिता ने स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई और हिंदू मुस्लिम एकता के लिए उन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ी।

इन्हें मिला सम्मान

मूल रूप से कानपुर के निवासी श्रीधर अग्निहोत्री के अलावा अन्य श्रेणियों में पंडित अच्युतानंद मिश्र को बाबूराव विष्णु पराड़कर सम्मान, ज्ञानेंद्र शर्मा, जगदंबा प्रसाद शुक्ला को लक्ष्मीनारायण गर्दे रंगभारती सम्मान, अजय कुमार, राजेंद्र द्विवेदी, सुरेश बहादुर सिंह को रामकृष्ण रघुनाथ खड़िलकर रंग भारती सम्मान दिया गया ।

इसी तरह डॉ हरी राम त्रिपाठी, योगेंद्र द्विवेदी, स्नेह मधुर को सच्चिदानंद वात्सायन अज्ञेय रंग भारती सम्मान से सम्मानित किया गया। गणेश शंकर विद्यार्थी रंग भारती सम्मान से दिलीप सिन्हा, श्रीधर अग्निहोत्री को सम्मानित किया गया। इलेक्ट्रानिक मीडिया की रुबिका लियाकत, प्रदीप शाह भगवंत प्रसाद पांडे को डॉक्टर धर्मवीर भारती रंग भारती सम्मान दिया गया।

Tags:    

Similar News