Vande Bharat Express: वंदेभारत पर पथराव, कई खिड़कियों के शीशे टूटे, यात्रियों में दहशत
Vande Bharat Express: गोरखपुर अयोध्या रूट पर हुआ पथराव। ट्रेन लखनऊ स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।;
Vande Bharat Express: गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली वंदेभारत ट्रेन पर गोरखपुर अयोध्या रूट पर मंगलवार को पथराव की घटना सामने आई है। पथराव से कई खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। कोच नंबर सी-1, सी-3 और सी-5 कोच के शीशे टूटे गए। इस घटना से अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। ट्रेन लखनऊ स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।
वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को गोरखपुर से लखनऊ के लिए चली तो गोरखपुर अयोध्या रूट पर ट्रेन पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
हरकत में आई आरपीएफ और जीआरपी
वहीं पथराव से ट्रेन की कई खिड़कियों के शीशे टूट गए। कोच नंबर सी-1, सी-3 और सी-5 कोच के शीशे टूटे गए। वहीं इस घटना से रेलवे अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। जब ट्रेन लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। यात्रियों मोहित, सुमित और नीरज ने बताया कि हम लोग अपनी सीट पर आरोम से बैठे थे इसी दौरान कुछ लोक ट्रेन पर पथरबाजी करने लगे, जिससे कई कोचों के शीशे टूट गए। वहीं इस घटना से यात्री दहशत में आ गए।
बकरियों की मौत का लिया बदला.
ट्रैक पर घास चर रही थीं बकरियां. गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत ट्रेन ने उन्हें रौंद दिया. बकरियों की मौत पर फूट-फूटकर रोए पिता-पुत्र. 50 हजार रुपये बकरियों की मौत का बदला लेने के लिए अयोध्या में किया पथराव, तोड़ दिए शीशे. @drm_lko@drmljn pic.twitter.com/k2TzMeG4e4— Nomadic Ambuj (@NeerajAmbuj) July 11, 2023
पथराव करने वाले दोनों युवक हिरासत में
वन्दे भारत पर पथराव करने वाले दोनों युवकों को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया है। अयोध्या में 6 बकरियांे के ट्रेन से कटने पर अजय और विजय ने वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों को कस्टडी में लिया है। पुलिस इस मामले में इनसे पूछताछ कर रही है।
सात जुलाई को पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को गोरखपुर से हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया था। इसके बाद से यह ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ के लिए शुरू हुई है। यह ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ तक का सफर चार घंटे पंद्रह मिनट में तय करती है। इससे यात्रियों का समय समय भी कम लगता है और यात्रा भी काफी सुगम हो गया है।