Lucknow University: आर्ट्स कॉलेज के छात्रों ने किया कला का प्रदर्शन, थर्माकोल से तैयार किया कलश

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम-2024 में थर्माकोल से बनाया गया कलश रखा गया है। जोकि अब सेल्फी पाइंट बन चुका है। यहां पर एक रंगोली भी बनी है, जिसमें अवधी संस्कृति की झलक देखने को मिली।;

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-02-16 22:26 IST

आर्ट्स कॉलेज के छात्रों ने किया कला का प्रदर्शन, थर्माकोल से तैयार किया कलश: Photo- Newstrack

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम-2024 में थर्माकोल से बनाया गया कलश रखा गया है। जोकि अब सेल्फी पाइंट बन चुका है। यहां पर एक रंगोली भी बनी है, जिसमें अवधी संस्कृति की झलक देखने को मिली। समागम के पहले दिन मुख्य अतिथि रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसकी सराहना की थी।

पंडाल के मुख्य द्वार पर रखा है कलश

विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान और एलयू की ओर से आयोजित शिक्षा समागम के पंडाल के मुख्य द्वार पर यह कलश रखा गया है। ललित कला संकाय के छात्रों ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए इस कलश को तैयार किया है। विद्या और बुद्धि को प्रदर्शित करने वाले कलश को कला प्रांगण में बने मुख्य पंडाल के बाहर स्थापित किया गया है। जिसके साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रहे शिक्षाविद् तस्वीरें खिंचवा रहे हैं।



छात्रों ने मिलकर बनाया कलश

अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम में आए सभी मेहमान कलश और रंगोली संग फोटो और सेल्फी लेने के लिए बेताब दिख रहे हैं। मुख्य द्वार पर रखे कलश और मंच के सामने बनी रंगोली को एमवीए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र शिवम सिंह, गगनदीप शर्मा और अभिजीत कुमार सिंह ने बनाया है। छात्रों ने बताया कि डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज के निर्देशन में यह तैयार किया गया है।



मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रंगोली

आयोजन समिति में पंडाल की सजावट का काम देख रही डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज ने बताया कि मंच के सामने बनी रंगोली मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर कुलपति और अन्य शिक्षाविदों ने उनके काम की सराहना की। मंच के सामने बनी रंगोली में अवध की संस्कृति को दर्शाया गया है। इसे बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स के छात्रों ने बनाया है। जिसमें अनामिका, दीपांजलि, स्वाती, सृष्टि, श्रुति, कल्पना, शिवानी, सृष्टि साक्य, सौरभ अग्रवाल, अभिनव राज, विवेकानंद और रूक्मणी ने मिलकर तैयार किया है।

Tags:    

Similar News