Lucknow University: हॉस्टल में खाने की गुणवत्ता को लेकर छात्रों ने DSW को सौंपा ज्ञापन, बड़े आंदोलन की चेतावनी
Lucknow University: समाजवादी छात्रसभा के तौकील गाजी ने कहा कि विश्वविद्यालय के हॉस्टल में खाने के लिए उपलब्ध भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं हैं। कई कक्षाओं में पंखे खराब हैं।;
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में विभिन्न मुद्दों को लेकर छात्र संगठनों ने बुधवार को डीएसडब्ल्यू को ज्ञापन सौंपा। छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल में खाने की गुणवत्ता खराब है। वहीं कक्षाओं में बेंच टूटी हुई हैं। पंखे खराब हैं।
छात्रों ने DSW को सौंपा ज्ञापन
एलयू के छात्र कल्याण कार्यालय पर समाजवादी छात्रसभा व बीएएसएफ के छात्र एकत्रित हुए। छात्रों ने हॉस्टल व कक्षा की समस्याओं को लेकर अधिष्ठाता छात्र कल्याण को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ छात्रों ने उन्हें चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर समस्याओं का निवारण नहीं हुआ तो संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
टूटी बेंच को बनाने का हुआ दिखावटी काम
समाजवादी छात्रसभा के तौकील गाजी ने कहा कि विश्वविद्यालय के हॉस्टल में खाने के लिए उपलब्ध भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं हैं। कई कक्षाओं में पंखे खराब हैं। दो दिन पहले हमने एक वीडियो बनाया था। जिसमें साफ दिख रहा है कि कक्षा में छात्रों के बैठने के लिए लगी बेंच टूटी हुई हैं। इसके अगले दिन विभाग में कुछ दिखावटी काम हुआ। उन्होंने कहा कि शौचालयों में साफ सफाई नहीं है। इस वजह से छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
कार्यवाई नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन
बीएएसएफ के एक छात्र का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर अधिष्ठाता छात्र कल्याण को ज्ञापन सौंपा है। यदि दो दिनों के भीतर इस पर कार्यवाई नहीं होती है तो बीएएसएफ व समाजवादी छात्रसभा साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर मुख्य रूप से तौकील गाजी, अतुल शुक्ला, धीरज यादव, अक्षय यादव, विराट शेखर, प्रेम प्रकाश यादव, रामजाने, शिवाजी यादव, प्रिंस, रुस्तम यादव, अमितेश पाल, मनीष, अमित, शिवांग, सोनू व अन्य मौजूद रहे।