AKTU: एआई, रोबोटिक्स समेत अन्य तकनीकें सीखेंगे छात्र, जर्मन कंपनी के साथ हुआ एमओयू

Lucknow News: एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय का कहना है कि एमओयू के तहत कंपनी विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित कर अपने सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करेगी।;

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-11-09 08:00 IST

Lucknow News: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और जर्मन कंपनी नैमस्चेक के बीच एमओयू हुआ है। इसके तहत सिविल इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के छात्र अत्याधुनिक बिल्डिंग और डिजाइन बनाने के गुणी बनेंगे। सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। जिसमें विद्यार्थी जरूरी नई तकनीकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और अन्य टूल्स विश्वविद्यालय में ही सीख सकेंगे। 

एकेटीयू ने नैमस्चेक के साथ साइन किया एमओयू

एकेटीयू ने सिविल इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर में सॉफ्टवेयर बनाने वाली जर्मन कंपनी नैमस्चेक के साथ एमओयू साइन किया गया है। इस एमओयू का आदान-प्रदान कुलपति प्रो. जेपी पांडेय और एआईसीटीई के मेंबर सेक्रेटरी प्रो. राजीव कुमार की मौजूदगी में हुआ। छात्रों को आज के समय में आवश्यक तकनीकें सीखने का बेहतरीन अवसर प्रदान होगा। 

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्थापित होंगे सॉफ्टवेयर

एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय का कहना है कि एमओयू के तहत कंपनी विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित कर अपने सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करेगी। सॉफ्टवेयर को विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के छात्र निशुल्क उपयोग कर सकेंगे। इन सॉफ्टवेयर की मदद से छात्र सिविल इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के क्षेत्र में काफी स्किल्ड होंगे। उन्होंने कहा कि एमओयू के तहत कंपनी छात्रों को प्रशिक्षित भी करेगी। जिससे छात्र इंजीनियरिंग के इस कोर ब्रांच में भी अपना बेहतर भविष्य बना सकें।

बीटेक का परीक्षा परिणाम जारी

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 सम सेमेस्टर परीक्षा के तहत बीटेक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। वेबसाइट पर वन व्यू पर क्लिक करके रिजल्ट देखे जा सकते हैं। 



Tags:    

Similar News