Lucknow News: बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव: 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, 'योगी बाबा न्याय करो' के लगे नारे

Lucknow News: सोमवार को 69000 शिक्षक भर्ती के महिला व पुरुष अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करते हुए मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।;

Update:2025-03-24 13:06 IST

Lucknow News

Lucknow News: 69000 शिक्षक भर्ती का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। तेजी के साथ सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच सोमवार को 69000 शिक्षक भर्ती के महिला व पुरुष अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करते हुए मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने तेज धूप में तपती सड़क पर बैठकर 'योगी बाबा न्याय करो' के नारे लगाए। प्रदर्शन की स्थिति को देखते हुए मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स की तैनाती की गई।

6800 सीटों पर नियुक्ति की रखी मांग

प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास कुया लेकिन वे नहीं माने। प्रदर्शनकारी बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलने की जिद पर अड़े हुए थे। 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान अपनी मांग रखते हुए बताया कि उनकी मांग है कि 69000 शिक्षक भर्ती में 6800 सीटों पर उनकी नियुक्ति की जाए। इस प्रदर्शन के दौरान यूपी के अलग अलग जिलों से आए महिला और पुरुष अभ्यर्थी शामिल रहे।

मंत्री से मिले प्रदर्शनकारी, बोले - '5 वर्षों से रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे'

भारी प्रदर्शन को देखते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने प्रदर्शनकारियों को अपने आवास के भीतर मिलने के लिए बुलाया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों में से पांच लोगों का प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मिलने आवास के भीतर गया। अभ्यर्थियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से की जा रही लचर पैरवी चलते उनकी नियुक्ति नहीं हो पा रही है, जिसके चलते वे पिछले 5 वर्षों से रोजगार के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में वे सैंकड़ों बार प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें मंत्री की ओर से आश्वासन ही मिलता है।

Tags:    

Similar News