Lucknow Crime: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर, पिता की मौत, दो बेटी व बहनोई गंभीर घायल

Lucknow Crime: ईंट लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक से छिटककर राजू ट्रैक्टर ट्राली के पहिये के नीचे आ गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-15 21:45 IST

इसी ट्रैक्टर ट्राली से हुआ हादसा, मृतक राजू (फाइल फोटो): Newstrack

Lucknow Crime: निगोहां के अहिनवार धाम का मेला देखकर शुक्रवार को वापस घर जा रहे एक परिवार की बाइक में मंगटईया मोड़ के पास ईंट लदी तेज रफ्तार लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक चला रहे पिता समेत दो बेटियां व बहनोई गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिये एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजा, जहां मौजूद डॉक्टर ने पिता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मेला देख के लौट रहे थे घर

मोहनलालगंज के भरसवा गांव निवासी संजय गौतम ने बताया कि उनका चचेरा भाई राजू (35 वर्ष) अपनी बेटी काव्या व आराध्या और बहनोई रतिपाल निवासी लोनी कटरा जनपद बाराबंकी के साथ बाइक से शुक्रवार को अहिनवार धाम का मेला देखने गया था, जहां सरोवर में स्नान कर मेला देखने के बाद सभी एक ही बाइक से वापस घर लौट रहे थे। बाइक बहनोई रतिपाल चला रहा था। जैसे ही बाइक से चारों निगोहां के मगटईया मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि तभी ईंट लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक से छिटककर राजू ट्रैक्टर ट्राली के पहिये के नीचे आ गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उसकी बेटियां व बहनोई भी घायल हो गये। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से चारों घायलों को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भेजा, जहां डाक्टर ने राजू को मृत घोषित कर दिया। घायल काव्या व आराध्य समेत बहनोई रतिपाल का ट्रामा में भर्ती कर इलाज जारी है‌।

परिवार पर रोजी-रोटी का भी संकट

जानकारी के अनुसार, मृतक के परिवार में पत्नी हेमलता व तीन बेटियां हैं। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत की खबर घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया मृतक के चचेरे भाई संजय की तहरीर पर ट्रैक्टर-ट्राली समेत चालक पर मुकदमा दर्ज कर दुर्घटना करने वाली ट्रैक्टर -ट्राली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है। 

Tags:    

Similar News