Lucknow News: गठरी में ले गए थे जिस युवक का शव, कपड़ों से हुई उसकी पहचान
Lucknow News: गोसाईंगंज थाने पहुंचे मृतक के भाई मजीज ने बताया कि 24 नवंबर को वह अपने घर से काम पर निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। काफी खोजबीन की गई इसके बावजूद कोई नहीं पता चला।;
Lucknow News: राजधानी के गोसाईंगंज इलाके के संकल्प पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में जिस युवक की मौत हुई थी परिजनों ने कपड़ों से उसकी पहचान की है। बताते चलें कि युवक एक सप्ताह पहले घर से दवा लेने के लिए निकला था यहां गोसाईंगंज में एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव के ऊपर से एक के बाद एक सैकड़ों वाहन गुजर गए। इससे शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया। मृतक की पहचान कपेरा मदारपुर के मजरा दखिनवारा निवासी अजीज के रूप में हुई है।
घर से साइकिल लेकर काम पर निकला था मृतक
गोसाईंगंज थाने पहुंचे मृतक के भाई मजीज ने बताया कि 24 नवंबर को वह अपने घर से काम पर निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। काफी खोजबीन की गई इसके बावजूद कोई नहीं पता चला। रिश्तेदारों से लेकर कई अन्य स्थानों तक पर तलाश की फिर भी कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। पता चला कि 25 नवंबर को एक सड़क हादसा हुआ था। इसमें शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
गठरी में भाई की लाश देख मजीज़ को आया चक्कर
पुलिस से सूचना मिलने के बाद मजीज परिवारिजनों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। यहां जब उन्होंने अपने भाई का शव गठरी में देखा तो वह गश खाकर गिर गए। साथ आए लोगों ने उन्हें संभाला। इसके बाद जब वह होश में आए तो उनके आंसू नहीं थम रहे थे। वह बार बार बस यही कह रहे थे कि अगर पता होता तो उस दिन भाई को घर में ही रोक लेते। शायद यह हादसा टल जाता। लोगों ने उन्हें समझाया। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव की गठरी को पोस्टमार्टम हाउस से परिजनों को सौंप दिया गया। बताते चलें कि आमतौर पर मौत के 72 घंटों के भीतर अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार कर दिया जाता है लेकिन इस मामले में पुलिस ने अतिरिक्त दो दिनों का समय मांगा था।