Aaj Ka Mausam: यूपी के 43 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश
Aaj Ka Mausam: आईएमडी के अनुसार गुरुवार को गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, आगरा, मथुरा, हाथरस, हरदोई, बरेली, कानपुर, उन्नाव व आसपास के इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
Aaj Ka Mausam: बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। यूपी, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर समेत कई प्रदेशों में बारिश का दौर जारी है। यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, रायबरेली, सीतापुर सहित कई जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। यह बारिश कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं मध्यम से भारी हुई। बारिश से जहां मौसम कूल-कूल हो गया तो वहीं लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है।
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के अधिकांश जिलों में आने वाले चार-पांच दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आईएमडी के अनुसार गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, आगरा, मथुरा, हाथरस, हरदोई, बरेली, कानपुर, उन्नाव व आसपास के इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
यूपी में यागी चक्रवात का असर
मौसम विगाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में यागी चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है। जिसके कारण प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 43 जिलों में बारिश के साथ ही बिजली गिरने की आशंका जताई है। आईएमडी के अनुसार आज यानी गुरुवार को लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, कन्नौज, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, अमेठी में भारी बारिश होने की संभावना है। यूपी ही नहीं बिहार में भी मौसम मेहरबान है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
यागी तूफान का कहर, इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
यूपी के मौसम में यागी तूफान का प्रकोप दिख रहा है। कई जिलों में भारी बारिश के आसार को देखते हुए इन जिलों में स्कूल आज बंद रहेंगे। प्रदेश के संभल, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ के डीएम ने स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं।
दिल्ली में भी बरसेंगे बदरा
दिल्ली में गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। कई जगहों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हो रही बारिश से मौसम में नरमी देखी गई। तापमान में भी कुछ गिरावट देखी गई है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।