Lucknow Traffic: कल से दो दिन बदली रहेगी राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था, सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर फैसला

Lucknow Traffic: सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षार्थियों के साथ ही शहर वासियों की सुविधा के लिए यह डायवर्जन लागू किया गया है।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-08-29 21:41 IST

Photo- Social Media

Lucknow Traffic: पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर आगामी दो दिनों तक राजधानी लखनऊ का ट्रैफिक बदला रहेगा। इसे लेकर गुरुवार को लखनऊ पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से बयान जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि राजधानी के करीब 81 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा 30 और 31 अगस्त को आयोजित होगी। सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होना है। सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षार्थियों के साथ ही शहर वासियों की सुविधा के लिए यह डायवर्जन लागू किया गया है। 

परीक्षार्थी इन चीजों का रखें ध्यान

30 और 31 अगस्त को आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को सिर्फ एक फोटो आईडी, प्रवेश पत्र और काला/नीला बॉल पेन ही परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति है। इसके अलावा कोई अन्य चीज़ वह परीक्षा केंद्र में लेकर नहीं जा सकेंगे। इसमें बेल्ट, पर्स, राखी, कंगन, कड़ा, धागा, मंगलसूत्र, हेयर क्लिप, पिन, क्लैचर, इलेक्ट्रिक उपकरण, कैलकुलेटर समेत तमाम अन्य सामान शामिल है।

इस तरह होगा डायवर्जन

1. परीक्षा सामग्री ले जाने वाले वाहन को छोड़कर समस्त प्रकार के वाहन नीलगिरी तिराहे से नारी निकेतन तिराहे के मध्य प्रतिबन्धित रहेंगे।

2. परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहे तक वन-वे रहेगा। केवल स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौराहे की तरफ वाहन जा सकेंगे।

3. कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली की तरफ जाने वाली बसें कैसरबाग बस अड्डे से चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगी बल्कि यह बसें कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगी।

4. कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर की तरफ जाने वाली बसें चकबस्त की तरफ नही जा सकेंगी बल्कि यह वाहन कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा, सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील तिराहे से होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगी।

5. उक्त परीक्षा तिथियों में बाराबंकी/ अयोध्या/गोरखपुर जाने वाली बसों को अवध बस अड्डा, कानपुर/उन्नाव/रायबरेली जाने वाली बसों को आलमबाग बस अड्डा, सुल्तानपुर को जाने वाली बसों का चारबाग बस अड्डे से संचालन किया जायेगा। 

Tags:    

Similar News