Lucknow Traffic Jam: लखनऊ के कैसरबाग में भीषण जाम, एक किमी का सफर एक घंट में हुआ तय
Lucknow Traffic Jam: ये तस्वीर बुधवार की है जो लखनऊ के कैसरबाग इलाके की है जहां काफी लंबा भीषण जाम लग गया जिसके चलते लोगों का बुरा हाल हो गया। लोग जाम से काफी देर तक जूझते नजर आए। हालत यहाँ तक हो गई कि एक किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए एक घंटे का समय लग गया।;
Lucknow Traffic Jam: लखनऊ में जाम की बात करें तो शायद ही कोई ऐसा होगा जो इससे बच पाया होगा। लखनऊ का जाम धीरे-धीरे नासूर बनता जा रहा है और राजधानी लखनऊ को जाममुक्त बनाने की कोशिश सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह जा रही है।
ये तस्वीर बुधवार की है जो लखनऊ के कैसरबाग इलाके की है जहां काफी लंबा भीषण जाम लग गया जिसके चलते लोगों का बुरा हाल हो गया। लोग जाम से काफी देर तक जूझते नजर आए। हालत यहाँ तक हो गई कि एक किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए एक घंटे का समय लग गया।
जाम में फंसे राहुल गुप्ता और अमरेंद्र सिंह ने कहा कि हम अमीनाबाद से आ रहे हैं हमें गोमती नगर जाना है लेकिन जाम में एक घंटे से फेंसे हैं। अभी भी कोई निश्चित नहीं है कि कितना देर इस जाम में फंसे रहेंगे।
वहीं अमीनाबाद शापिंग करने आईं इंदिरा नगर की रेखा शुक्ला और शिवांगी दूबे ने बताया कि आज जिस तरह से जाम लगा है उससे नहीं लगता है कि जल्दी हम घर पहुंच पाएंगे। उन्होंने कहा कि करीब 45 मिनट से हम लोग जाम में फंसे हैं, लेकिन अभी जाम खुलने का कोई आसार नजर नहीं आ रहा है।