UP Vidhan Sabha News: उत्तर विधानमंडल का चार दिवसीय सत्र मंगलवार (28 नवंबर) को शुरू हो गया। सत्र के पहले दिन नेता सदन सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भाजपा के दिवंगत नेता आशुतोष टंडन (Ashutosh Tandon) को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि, 'उनके निधन से हम सभी दुखी हैं। हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।'शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले लोकभवन में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हुई। मीटिंग में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सभी विधायकों को सदन में उपस्थित रहने तथा सकारात्मक चर्चा के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, विपक्ष के आरोपों का तथ्यात्मक जवाब दें। बैठक में बीजेपी के सहयोगी दलों के विधायक भी मौजूद रहे। सभी को निर्देश है कि विधानसभा सत्र में मोबाइल बाहर रख दिया गया है। इसलिए टीवी से ही अपडेट लेने का कष्ट करें। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); सरकार चर्चा-परिचर्चा को आगे बढ़ाएगीमुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'बीते साढ़े छः वर्षों से हमारी सरकार चर्चा-परिचर्चा को आगे बढ़ाने में नई सफलता हासिल की। पिछले सालों में कार्यवाही जिस गरिमापूर्ण तरीके से लोकतंत्र की सच्ची भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए आगे बढ़ी है, वह लोगों के लिए कौतूहल का विषय है। क्योंकि, यह वो सदन था, जहां एक बार मारपीट भी हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि, सदन की गरिमा सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को बनाए रखना है। सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। सभी पूरी तैयार के साथ सदन में मौजूद रहेंगे। मुझे भरोसा है कि विपक्षी दलों के नेता भी सदन की कार्यवाही को चलाने में योगदान देंगे।'