UP Bureaucracy: सौरभ बाबू और दीपक अग्रवाल समेत सात IAS अफसर बनेंगे प्रमुख सचिव, DPC में बनी सहमति
UP Bureaucracy: डीपीसी की बैठक में साल 2000 बैच के आठ आईएएस अधिकारियों में से सात को प्रमुख सचिव बनाने का फैसला किया गया है।;
UP Bureaucracy: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में 154 आईएएस अफसरों को पदोन्नति, सेलेक्शन ग्रेड व कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान देने के लिए विभागीय प्रोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक हुई। डीपीसी में चार नामों को छोड़ अन्य सभी पर सहमति बन गई है। सभी 150 आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति एक जनवरी से लागू होगी।
डीपीसी की बैठक में साल 2000 बैच के आठ आईएएस अधिकारियों में से सात को प्रमुख सचिव बनाने का फैसला किया गया है। एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच चलने के चलते उस पर विचार नहीं हो सका। इस तरह जांच के ही चलते तीन अन्य आईएएस अधिकारियों को भी प्रोन्नति नहीं मिल सकी। तीन आईएएस अधिकारियों में एक सस्पेंड हो चुके हैं और दो अन्य के खिलाफ जांच चल रही है।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बीते मंगलवार को हुई डीपीसी में सबसे पहले साल 2000 बैच के आठ आईएएस अधिकारियों के नामों पर विचार किया गया। लगातार 25 साल की सेवा पूरी करने पर आईएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव बनाया जाता है। साल 2000 बैच के सौरभ बाबू, दीपक अग्रवाल, अमित गुप्ता, मनीष चौहान, धनलक्ष्मी के, रंजन कुमार, अनुराग यादव और रणवीर प्रसाद के नामों पर विचार किया गया। जिसमें एक नाम को छोड़कर अन्य आईएएस अफसरों को पदोन्नति देने पर सहमति बन गयी।
इसी तरह साल 2009 बैच के 40 आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव बनाने संबंधी प्रस्ताव पर डीपीसी में चर्चा की गयी है। इसमें लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, सुभ्रा सक्सेना, अदिति सिंह, डा. रूपेश कुमार, अनुज कुमार झा व माला श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं। साल 2009 बैच के ही डा. नितिन बंसल, विजय किरण आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी, मासूम अली सरवर, प्रकाश बिंदु, भूपेंद्र एस चौहान, बृजेश नारायण सिंह, एस राजलिंगम, विवेक, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, राकेश कुमार मिश्रा, रमाकांत पांडेय, अनुराग पटेल, डा. हीरालाल, इंद्र विक्रम सिंह, राजेश कुमार द्वितीय, डा. अनिल कुमार, आनंद कुमार सिंह द्वितीय, राम केवल, मार्कंडेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, प्रमोद कुमार उपाध्याय, डा. अनिल कुमार सिंह, जगदीश, डा. अखिलेश कुमार मिश्रा, शैलेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह द्वितीय, अमर नाथ उपाध्याय, साहब सिंह, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय और नरेंद्र प्रसाद पांडेय हैं।
इसी तरह विभागीय प्रोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक में साल 2012 बैच के 51 अफसरों को लगातार 13 साल की सेवा पूरी करने पर सेलेक्शन ग्रेड दिये जाने पर सहमति बनी। वहीं साल 2016 बैच के 38 अफसरों को लगातार नौ साल की सेवा पर कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान और साल 2021 बैच के 17 आईएएस अफसरों को चार साल की सेवा पूरी करने पर 6600 ग्रेड पे देने पर सहमति बनी है।