Lucknow News: वॉल पुट्टी की बोरियों में छिपाकर 459 पेटी अंग्रेजी शराब को बिहार ले जा रहा था तस्कर, ट्रक के साथ यूपी STF की टीम ने किया गिरफ्तार

Lucknow News: यूपी STF की टीम ने शराब तस्करी करने वाले कपिल वर्मा करवल नाम के 1 शातिर तस्कर को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा थाना क्षेत्र काकोरी से गिरफ्तार किया।;

Update:2025-03-28 18:53 IST

UP STF team arrested smuggler with English liquor from lucknow agra Expressway to Bihar by hiding them in sacks of wall putty

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में शराब तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ यूपी पुलिस के साथ साथ यूपी STF की टीमें लगातार काम कर रहे हैं। तेजी से हो रही तस्करों की धड़पकड़ के साथ साथ तस्करी के मामलों में अब प्रदेश में कमी देखने को मिल रही है। इसी कार्रवाई के बीच यूपी STF की टीम ने शराब तस्करी करने वाले कपिल वर्मा करवल नाम के 1 शातिर तस्कर को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा थाना क्षेत्र काकोरी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान शातिर तस्कर के कब्जे से 459 पेटी हरियाणा मेड अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।


वॉल पुट्टी की बोरियों के बीच में रखी गई थी शराब की पेटियां

यूपी STF की टीम ने बताया कि मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि वॉल पुट्टी की बोरियों के बीच में चण्डीगढ़ से अवैध शराब छिपाकर अवैध तरीके से बिहार राज्य में सप्लाई किया जा रहा है। इस सूचना पर यूपी STF की टीम एक्टिव हुई और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा के पास से शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से 459 पेटी हरियाणा मेड अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इन शराब की पेटियों को तस्कर कपिल वॉल पुट्टी की 700 बोरियों के बीच में छिपाकर ट्रक में लादकर ला रहा था, जिसे समय से गिरफ्तार कर लिया गया। यूपी STF की टीम के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 459 पेटी अलग-अलग ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ साथ 10,230 रूपये नगद, 2 मोबाईल फोन, 1 डीएल, 1 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 टाटा ट्रक और 700 बोरी वालपुट्टी बरामद हुई है।


बिहार के समस्तीपुर में पहुंचाने का था प्लान

गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में तस्कर ने बताया कि उनका एक गिरोह है, जो बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण बिहार में अवैध रूप से शराब की सप्लाई करता है। पंजाब एवं हरियाणा राज्य से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब प्राप्त करते हैं, जिसे बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं। उसने बताया कि इस बार यह अवैध शराब चण्डीगढ़ के रहने वाले राहुल ने लोड कराया था, जिसे बिहार के समस्तीपुर पहुंचाना था और वहां पहुंचने पर पता चलता कि यह माल किसे और कहाँ देना है। तस्कर ने बताया कि इस काम के लिए प्रति चक्कर से 50 हजार रुपए मिलते हैं।

Tags:    

Similar News