फेमस होना चाहता था अरशद, 10 बार देखी थी फिल्म दृश्यम.., पुलिस पूछताछ में हैरान करने वाला खुलासा
Lucknow Murder Case: मां और चार बहनों की हत्या करने वाले अरशद से पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की। इस दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि उसने इस हत्याकांड को अंजाम सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए किया था।
Lucknow Murder Case: नये साल के पहले दिन राजधानी लखनऊ में रिष्तों का कत्ल कर देने वाली घटना ने सभी को चौंका कर रख दिया। राजधानी के नाका इलाके में स्थित होटल शरनजीत में मां और उसकी चार बेटियों की रक्त रंजित लाश मिली। जिस तरह से पांचों की लाश मिली। इस हत्याकांड की कहानी किसी क्राइम थिलर से कम नहीं है। हत्याकांड के बाद आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान अरशद का बयान बेहद हैरान कर देने वाला है।
पूछताछ में यह पता चला कि अरशद क्राइम थ्रिलर सीरियल का शौकी है। उसने फिल्म ‘दृश्यम’ लगभग दस से ज्यादा बार देखी थी। फिल्म की कहानी और डायलॉग उसे पूरी तरह से याद थे। पूछताछ के दौरान अरशद ने पुलिस को बताया कि वह और उसका पिता मां और चारों बहनों का कत्ल करने का मन बना चुके थे। हत्याकांड को अंजाम दने के लिए वह अजमेर से लखनऊ आये थे।
बीते 30 दिसंबर को चारबाग रेलवे स्टेशन के पास होटल शरनजीत में अपनी आईडी देकर कमरा नं. 109 बुक किया। इसके बाद देर रात तक वह अपने परिवार के साथ चारबाग के आसपास के इलाकों में घूमा। फिर एक होटल में सभी ने खाना खाया। 31 दिसंबर की शाम को भी वह अपने परिवार के साथ घूमने निकला और फिर ज्यादा ठंड होने पर रात में लगभग आठ बजे होटल के कमरे में पहुंच गये। अरशद बाद में खाना पैक कराकर होटल पहुंचा। इस दौरान उसने रास्ते में ही नींद की गोलियां खरीद कर खाने में मिला दी थी।
वीडियो को लेकर पूछा रिएक्शन
मां और चार बहनों की हत्या करने वाले अरशद से पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की। इस दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि उसने इस हत्याकांड को अंजाम सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए किया था। पुलिस पूछताछ के दौरान अरशद ने अपने वीडियो पर रिएक्शन के बारे में पूछा। अरशद ने कहा कि उसके वीडियो पर सोशल मीडिया पर क्या रिएक्शन मिला है। उल्लेखनीय है कि अरशद द्वारा जारी किये गये वीडियो में धर्म परिवर्तन की भी बात कही गयी थी। साथ ही मुस्लिम वर्ग के लोगों पर बेटियों को बेचने का भी आरोप लगाया था। उसने वीडियो में कहा था कि उसने अपनी बहनों की इज्जत बचाने के लिए यह कदम उठाया है।
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद होटल से बाहर निकले थे बाप-बेटे
मां और चार बहनों की हत्या करने के बाद अरशद और उसका पिता बदर होटल से बाहर टहलने के लिए निकले थे। इस दौरान होटल के मैनेजर जौहर अली ने उन्हें टोका तो उन्होंने चाय पीने जाने की बात कहीं। होटल के मैनेजर ने बताया कि होटल में 12 कमरे है। जिसमें से उस दिन सात कमरे बुक थे। लेकिन किसी भी गेस्ट ने अरशद के परिवार के लोगों की आवाजें नहीं सुनीं।