UP Election 2022: बीजेपी ने इटावा सदर अपना प्रत्याशी घोषित किया, सरिता भदौरिया को फिर बनाया उम्मीदवार

UP Election 2022: इसके लिए आज बीजेपी ने सदर विधानसभा 200 सीट से मौजूदा विधायक सरिता भदौरिया को ल अपना प्रत्याशी घोषित किया है। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश महिला एवं बाल संयुक्त समिति की चेयरमैन भी है।

Written By :  Anshuman Tiwari
Published By :  Divyanshu Rao
Update: 2022-01-21 17:43 GMT
बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश इटावा- समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गढ़ कहे जाने वाले इटावा (Etawah) में बीजेपी (BJP) ने सदर सीट से अपना प्रत्याशी किया घोषित। भारतीय जनता पार्टी ने इटावा में मौजूदा विधायक सरिता भदौरिया (Sarita Bhadauria) पर एक बार फिर से दांव आजमाया है। आपको बता दें आगामी यूपी विधानसभा 2022 चुनाव में इटावा जनपद में 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होना है।

इसके लिए आज बीजेपी ने सदर विधानसभा 200 सीट से मौजूदा विधायक सरिता भदौरिया को ल अपना प्रत्याशी घोषित किया है। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश महिला एवं बाल संयुक्त समिति की चेयरमैन भी है। और उनको पुनः टिकट देकर बीजेपी ने उन पर विश्वास जताया है।

टिकिट की घोषणा होते ही विधायक के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। विधायक समर्थकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। सरिता भदौरिया बीजेपी में कई अहम पदों पर भी रही हैं। जिसमें 2007 में प्रदेश सचिव, 2010।में महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष, व 2013 में प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी के पद पर पार्टी के साथ कार्य करती रहीं।

बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

2017 यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार उनको विधानसभा 200 इटावा से अपना प्रत्याशी घोषित किया। सरिता भदौरिया ने मोदी लहर में समाजवादी पार्टी के गढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता को 17 हजार से अधिक मतों से हराकर अपना परचम लहराने में सफल हुई।

पार्टी द्वारा पुनः प्रत्याशी बनाये जाने पर सरिता भदौरिया ने बीजेपी नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए पहले से बड़ी जीत हासिल करके योगी आदित्यनाथ को पुनः 300 सीट जिताकर सूबे का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही।

सदर विधानसभा सीट पर 1996 के बाद 2017 में बीजेपी प्रत्याशी सरिता भदौरिया ने जीत हासिल की थी।

ओबीसी- 64.87%

एस सी एसटी- 22.43%

सामान्य- 11.69%

मुस्लिम- 3.82% मतदाता है।

कुल मतदाता- 404763

पुरुष- 216452

महिला- 187171

ट्रांसजेंडर- 05

सर्विस - 1135 मतदाता इस सीट पर है।

Tags:    

Similar News