Fatehpur Crime News: पति गया चुनाव ड्यूटी में, पत्नी गई मायके और घर में हो गया कांड

घर पर चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित बाँदा से फ़तेहपुर आये और पुलिस को लिखित सूचना दिया।;

Report :  Ramchandra Saini
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-02-24 18:32 IST
कर्मचारी के घर की तस्वीर 

Fatehpur Crime News: यूपी के फतेहपुर जिले में पति चुनाव ड्यूटी में बाँदा चले गए और पत्नी बाँदा जिले के बबेरू अपने मायके घर पर ताला लगाकर पड़ोसी को बता दिया। लेकिन रात में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे एक लाख नकदी व जेवार पार कर दिया। जिसकी जानकारी सुबह पड़ोसी को हुई तो पीड़ित को जानकारी दी।

घर पर चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित बाँदा से फ़तेहपुर आये और पुलिस को लिखित सूचना दिया। यह मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बहुआ रोड राज कालोनी नयी बस्ती के रहने वाले राजेन्द्र प्रसाद जिनकी ड्यूटी चुनाव में 23 फरवरी को बाँदा में लगी थी तो पत्नी के साथ घर पर ताला लगाकर बाँदा चले गए वहां से इनकी पत्नी अपने मायके बबेरू चली गई।घर पर ताला देख अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर एक लाख नकद,एक किलो चांदी व अन्य जेवार पार कर दिया।


सुबह पड़ोसी ने जानकारी दी तो बाँदा से फ़तेहपुर आये और घर पर हुई चोरी की जानकारी पुलिस को दी।चोरी की सूचना पर पहुची पुलिस ने तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पीड़ित राजेन्द्र प्रसाद ने तहरीर दिया है।चुनाव ड्यूटी में 23 फरवरी बाँदा गया था घर पर कोई नही था।

अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर एक लाख नकद व जेवार चोरी किया।मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।आपको बता दें कि इसी क्षेत्र में दो माह पहले एक रिटायर्ड टीचर की हत्या कर लाखो की चोरी हुई थी।लेकिन पुलिस इस घटना का खुलासा अभी तक नही कर सकी।

Tags:    

Similar News