Fatehpur News: लद्दाख मुठभेड़ में जवान शहीद, परिवार में मचा कोहराम, आज गांव आएगा शव
Fatehpur News: श्रीनगर के लेह लद्दाख में मुठभेड़ के दौरान जवान छोटेलाल शहीद हो गया। जवान के शहीद होने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली परिवार में कोहराम मच गया।
Fatehpur News: श्रीनगर के लेह लद्दाख में मुठभेड़ के दौरान जवान के शहीद होने की सूचना के बाद घर पर कोहराम मच गया है। यह मामला फतेहपुर जिले के अंतर्गत विकासखंड अमौली क्षेत्र के ग्राम खदरा गांव का है। गांव में उस समय मातम पसर गया जब मिट्टी के लाल की मुठभेड़ के दौरान मौत की सूचना आई।
आपको बता दें विकासखंड अमौली क्षेत्र के ग्राम खदरा निवासी राजेश पुत्र छोटेलाल सेना में तैनात था। आज वह गश्त पर था, तभी आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया, जैसे ही यह सूचना गांव में फैली तो पूरा गांव गमगीन हो गया तथा फौजी जवान के घर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। सभी लोग इस समय राजेश के व्यवहार कुशल होने और गांव की शान बताते हुए उसके बारे में बात कर रहे हैं। कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, ब्लॉक प्रमुख अमौली सुशीला सिंह ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है
आना था भाई के तिलक में आ रहा शव
फौजी के किसान पिता छोटे लाल ने बताया कि मेरा बेटा राजेश कुमार 2003 में सेना में भर्ती हुआ और 2007 में झांसी में अंजली के साथ शादी हुई थी जिसके दो बेटे राज व गौरव हैं। शादी के बाद बेटा प्रयागराज यूनिट में चला गया और वहीं परिवार के साथ रहने लगा। मेरा बेटा लद्दाख में पहले ड्यूटी कर चुका था और दो माह पहले ही उसे विशेष ड्यूटी पर लद्दाख भेजा गया था। जहां से आज उसकी मौत की खबर आयी है। जब कि उसके छोटे भाई मनीष के तिलक की तिथि 25 अक्टूबर को तय करनी थी। मेरे बेटे राजेश कुमार को घर का आना था। लेकिन अब सूचना मिली है कि शाम तक बेटे का शव गांव आ सकता है।
निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।