फतेहपुर जिला अस्पताल की बाउंड्री गिराने का मामलाः महिला नेता सहित 50 नामजद, कारोबारी और भाजपाई कर रहे थे विरोध

फतेहपुर जिला महिला अस्पताल की बाउंड्री का निर्माण कार्य रविवार को कराया जा रहा था, जिसका विरोध किया जा रहा था।

Written By :  Ramchandra Saini
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-10-12 11:46 IST

 महिला नेता सहित 50 नामजद, कारोबारी और भाजपाई कर रहे थे विरोध (social media)

Fatehpur News: फतेहपुर जिला अस्पताल बाउंड्री निर्माण (Fatehpur District Hospital Boundary Construction) का रविवार रात विरोध प्रदर्शन (Protest) किया गया। इस दौरान बाउंड्री को गिरा देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने महिला यूथ आइकॉन (mahila yuth icone) सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर सरकारी दीवार ढहाने, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि फतेहपुर जिला महिला अस्पताल की बाउंड्री (fatehpur jila mahila asptal ki boundary) का निर्माण कार्य रविवार को कराया जा रहा था। जिसके बाद देर रात विरोध किए जाने पर एसडीएम प्रमोद झा (SDM Pramod jha) और तहसीलदार विकास पांडेय पहुंचे थे और अधिकारियों के समझाने के बाद भी लोग नहीं माने थे।



40-50 लोगों ने दीवार गिरा दी

फतेहपुर जिला महिला अस्पताल की बाउंड्री निर्माण का मेडिकल कारोबारियों और कुछ भाजपा नेताओं (BJP) ने विरोध करते हुए अधिकारियों व पुलिस की मौजूदगी में उसे गिरा दिया था। इस मामले में प्रशासन मूक दर्शक बना देखता रहा, लेकिन भाजपा के लोग होने कारण रोकने की हिम्मत नहीं किसी की नहीं हुई। इस मामले में कानपुर लघु उद्योग निगम (Kanpur Small Industries Corporation) के अधिक्षण अभियंता बद्री प्रसाद त्रिपाठी की ओर से कोतवाली में देर रात सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अभियंता का आरोप (Engineer's charge) है कि फतेहपुर जिला महिला अस्पताल की बाउंड्री का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। एक हिस्सा बचा हुआ था। जिसे रविवार शाम ठेकेदार द्वारा निर्माण कराया जा रहा था। बाकी बाउंड्री निर्मित हो चुकी थी। तभी मेडिकल स्टोर की मालकिन स्मिता सिंह और 40-50 लोग पहुंचे और दीवार गिरा दी। जिससे सरकारी कार्य में बाधा पैदा हुई। इसके बाद ये लोग नारेबाजी (protest) करने लगे।


कोतवाल अनूप सिंह ने (Police Anup kumar) बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच में और भी नाम प्रकाश में लाए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Tags:    

Similar News