Fatehpur News: बाइक सवार दंपति को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Fatehpur News : सुल्तानपुर घोष थाना (Sultanpur ghosh thana) में बस ने बाइक सवार दंपत्ति (Bike sawar dampati ko mari takkar) को जोरदार टक्कर मारी है।
Fatehpur News : जिले में भाई दूज (Bhai dooj) पर बहन के घर बाइक से जा रहे दंपति को रोडवेज बस (Bus and bike collision) ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पति की इलाज दौरान मौत हो और घायल पत्नी की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने कानपुर हैलट को रेफर कर दिया गया है।
बस ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर
मामला जिले के सुल्तानपुर घोष थाना (Sultanpur ghosh thana) क्षेत्र के चौकी चौराहे का है, जहां रोडवेज नंबर यूपी 77 N 8184 ने बाइक सवार दंपत्ति (Bike sawar dampati ko mari takkar) को जोरदार टक्कर मारी है। बताते चलें कि चौकी चौराहे पर रोडवेज की टक्कर से नंदापुर मजरे कूरा खागा थाना क्षेत्र निवासी राममिलन लोधी उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी सोमवती के साथ बाइक में सवार होकर अपनी बहन के घर हथगांव थाना क्षेत्र से वापस अपने घर जा रहे थे, जैसे ही चौकी चौराहे पर पहुंचे सामने से आ रही रोडवेज बस (Road Accident) ने टक्कर मार दी।
पुलिस जांच में जुटी
राहगीरों की मदद से राममिलन पुत्र रामअवतार व उसकी पत्नी को घायल अवस्था में नजदीकी सी.एच.सी में भर्ती कराया गया। जिसमें इलाज के दौरान राममिलन की मौत हो गई और पत्नी को डॉक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मामले में पुलिस का क्या कहना है
कोतवाली प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह (police investigation) ने बताया कि देर रात रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दिया जिसमें पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल से है जिसको डॉक्टर ने कानपुर रेफर किया है, रोडवेज बस को थाना में खड़ा कराकर आगे की कार्यवाही की जा रही। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर दुर्घटनाएं लोगों के ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) का पालन न करने से होती हैं। लोग हेलमेट (Helmate) या तो लगाते नहीं हैं या अच्छी क्वालिटी का नहीं होता है। हेलमेट लगा भी लिया तो उसको बाधेंगे नहीं पीछे बैठी सवारी भी बिना हेलमेट के होती है। जो इस तरह के हादसों को प्राणघातक बना देती है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021