Russia Ukraine crisis: यूक्रेन में फंसे फतेहपुर के चार MBBS छात्र, परिजनों ने केंद्र सरकार से बच्चों को देश लाने की लगाई गुहार

Russia Ukraine crisis: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले चार छात्र जो एमबीबीएस की पढ़ाई यूक्रेन में रहकर कर रहे हैं, रूस द्वारा यूक्रेन में हमला किए जाने के बाद से छात्रों के अंदर दहशत फैल गई है।;

Report :  Ramchandra Saini
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2022-02-25 18:39 IST

Fatehpur News: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine War) के बाद से यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के परिजन परेशान हैं। जहां यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए छात्रों का हाल बेहाल हैं। वहीं बच्चें, परिजनों को वीडियो कॉलिंग के जरिये वहां के हालात दिखा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले चार छात्र जो एमबीबीएस की पढ़ाई यूक्रेन में रहकर कर रहे हैं, रूस द्वारा यूक्रेन में हमला किए जाने के बाद से छात्रों के अंदर दहशत फैल गई है। छात्र अपने घर वालों से वीडियो कॉलिंग पर बात कर वापस आने की गुहार लगा रहे हैं। छात्रों के परिजन भारत सरकार (Indian Government) से उनके बच्चों को सकुशल वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं।


यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिवार वालों की पीएम मोदी से गुहार

जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali area) के तपस्वी नगर (Tapasvi Nagar) के रहने वाले प्राइवेट नर्सिंग होम (private nursing home) के संचालक डॉ महेश मिश्रा के दो बेटे उदय मिश्रा 21 वर्ष व छोटा बेटा हर्ष मिश्रा 18 वर्ष यूक्रेन में फंसे हैं।


जहां रूस द्वारा हमले के बाद जब पिता को वीडियो कॉलिंग करके बताया तो पारिवारिक जन बेहाल दिखाई दे रहे हैं, साथ ही बच्चों को ढांढस बंधाने में लगे हुए हैं।


वहीं शहर के दो और बच्चे हैं, जो युक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए लेकिन वहां के हालात को देखकर भारत सरकार से फंसे बच्चों को वापस लाने की मांग कर रहे हैं। शहर के सिविल लाइन के रहने वाले हरीश चंद्र का बेटा अंकित मिश्रा 22 वर्ष व शांति नगर के रहने वाले घनश्याम लोधी का पुत्र वैभव यूक्रेन में फंसे हैं।


बैंक का संचालन बंद, सिर्फ एक माह का राशन बचा

उदय व हर्ष के पिता ने बताया कि बच्चों से व्हाट्सएप पर बात हो रही है, बच्चे ने बताया कि युद्ध शुरू होते ही एक माह का राशन रख लिया लेकिन पानी की समस्या बनी है। एटीएम कार्ड काम नही कर रहा। बैंक का संचालन बंद है। एक दिन पहले वापसी का फ्लाइट से टिकट कराया था लेकिन फ्लाइट कैंसल हो गई। दोनों बच्चें पोल्टावा गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी, जिला पोल्टावा यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे। बड़ा बेटा उदय 2018 में गया था। और छोटा बेटा हर्ष 2020 में दिसम्बर में गया था वंही जब इस मामले में हरिश्चंद्र मिश्रा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की उनका परिवार घर पर नही हैं किसी काम को लेकर कानपुर में हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News