UP Election 2022: कानपुर देहात रोड नहीं तो वोट भी नहीं, खोजाफूल कस्बे के मेन मार्केट में व्यापार मंडल का एलान
UP Election 2022: आज व्यापार मंडल के द्वारा 'रोड नहीं तो वोट भी नहीं' का बैनर टांग कर 2022 विधानसभा चुनाव का बहिष्कार का ऐलान किया गया।;
UP Election 2022 : कानपुर के खोजाफूल कस्बे के मेन मार्केट में आज व्यापार मंडल के द्वारा 'रोड नहीं तो वोट भी नहीं' का बैनर टांग कर 2022 विधानसभा चुनाव का बहिष्कार का ऐलान किया गया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी यह मांग पूरी नहीं होगी तब तक वह 20 फरवरी को होने वाले मतदान नहीं करेंगे। लंबे समय से कस्बा बालों की यह समस्या है, जो पूरी नहीं हो रही है।
व्यापारियों ने बताई अपनी परेशानी
लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में तो यहां पर नर्क का माहौल रहता है। गली में पानी भर जाता है। यहां पानी का कहीं कोई निकास नहीं है, जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों ने कहा कुछ दुकानों में तो पानी अंदर तक घुस जाता है, जिससे उनका काफी नुकसान होता है। हर बार नेता आते हैं आश्वासन देकर और वोट लेकर चले जाते हैं, लेकिन लोगों की समस्या का निस्तारण नहीं करते। अभी भी वर्तमान में भाजपा के विधायक अजीत पाल के द्वारा चुनाव के समय जाकर हॉट के लिए आश्वासन दिया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की।
कस्बा वासियों के द्वारा कई बार इसको लेकर प्रार्थना पत्र शासन के उच्च अधिकारियों तक यहां तक कि मुख्यमंत्री तक को भी अवगत कराया, लेकिन उनकी समस्या का कोई निदान नहीं हुआ और उन्हें दिक्कत परेशानी का सामना करना ही पड़ा। अधिक बड़े गड्ढे हो जाने के कारण कस्बा वासियों ने एक दूसरे से चंदा इकट्ठा कर अध्य पत्थर की इंटर डालकर कटों को भर दिया लेकिन रोड फिर भी टूटती है और लोगों की समस्याएं बढ़ती चली गई।
चुनाव का बहिष्कार
नेशनल हाईवे निकलने से पहले यह मुख्य मार्ग था लेकिन बगल से नेशनल हाईवे निकल जाने के बाद ना तो पीडब्ल्यूडी विभाग से कोई नजर डाल रहा है और ना ही कोई नेता बस चुनाव के टाइम जाकर कोरे कोरे आश्वासन देकर वोट लेकर वापस लौट जाते हैं। जिस वजह से कस्बे के व्यापारी भाइयों ने इस बार बड़े से पोस्टर बैनर बनवा कर 2022 विधानसभा चुनाव का बहिष्कार रोड नहीं तो वोट नहीं शुरू कर दिया। और साफ तौर पर सरकार बनाने वाले नेताओं को जता दिया है कि जब तक इनकी मांग नहीं मानेंगे हम वोट नहीं करेंगे।
अब देखने की बात तो यह है कि सरकार के नवाबों की नींद खुलती है कि नहीं और कस्बा खोजाफूल निवासी व्यापारियों को एक भारी परेशानी से निजात दिला पाते हैं कि नहीं। व्यापार संगठन में साफ तौर पर साफ कर दिया है की हम अब किसी के झांसे में आने वाले नहीं है।
Taza khabar aaj ki Uttar Pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022