Kanpur News: चोरी के शक में पुलिस ने बेरहमी से युवक को पीटा, इलाज के दौरान मौत

Kanpur News Today: कानपुर नगर की पुलिस ने चोरी के शक में एक युवक की बर्बरता से पिटाई कर दी, जिससे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

Report :  Avanish Kumar
Published By :  Shreya
Update:2021-11-16 14:03 IST

रोते-बिलखते युवक के परिजन (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Kanpur News Today: उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर (Kanpur Nagar) के कल्याणपुर थाना क्षेत्र (Kalyanpur Thana Chetra) की पनकी चौकी पुलिस (Panki Chowki Police) पर आरोप है कि चोरी के आरोपी (Chori Ka Aaropi) युवक की बर्बर पिटाई (Yuvak Ki Pitai) की और पूछताछ के दौरान युवक पर थर्ड डिग्री टॉर्चर (Third Degree Torture) का इस्तेमाल किया गया, जिसके बाद जब युवक की हालत बिगड़ने लगी तो पुलिस ने युवक को उसके घर पहुंचा दिया। जहां देर रात हालत बिगड़ने पर युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन युवक की यहां मौत हो गयी। युवक की मौत (Yuvak Ki Maut) के बाद कोहराम मच गया है। पुलिस विभाग में अफरातफरी है।

क्या है मामला?

कानपुर नगर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के माधवपुरम निवासी तेज नारायण (Tej Narayan) के पड़ोसी वाईएस दीक्षित (YS Dixit) के घर पर चोरी हो गई थी। उन्होंने घर से बीस लाख की चोरी होने की शिकायत कल्याणपुर थाने में की। वाईएस दीक्षित ने पुलिस की पूछताछ में तेजनारायण के बेटे जितेंद्र उर्फ कल्ले पर शक जताया। इस पर पुलिस ने कल्ले को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। 

मृतक युवक का परिवार (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

परिजनों ने बताया कि मुंबई में रहकर जितेंद्र उर्फ कल्ले मजदूरी करता था और दीपावली (Diwali) पर घर आया था। चोरी के आरोप में पुलिस 13 नवंबर को उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले गई थी। बहन व मां का कहना है कि कल्ले को ले जाने के दो दिन बाद सोमवार की रात पनकी रोड चौकी प्रभारी ने भाई के पेट में दर्द होने की बात कहकर ले जाने को कहा था। इसपर थाने पहुंचकर वह जितेंद्र को लेकर घर आ गए, उसने पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने की जानकारी दी थी।

जितेंद्र के शरीर पर काले और नीले निशान भी पड़े थे। हालत बिगड़ने पर उसे एलएलआर अस्पताल हैलट ले गए, जहां उपचार के दौरान सोमवार की देर रात जितेंद्र की मौत हो गई। 

एसीपी ने मामले की जांच कराने की कही बात

शव घर पर लेकर आने के बाद मंगलवार की सुबह रिश्तेदार व परिचित एकत्र हो गए। परिजनों ने पुलिस की पिटाई से जितेंद्र की मौत का आरोप लगाते हुए गुस्सा जताया। मामले के तूल पकड़ने के बाद एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला (ACP Kalyanpur Dinesh Kumar Shukla) मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत करते हुए आरोपों की जांच कराने की बात कही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News