Sonbhadra News: जमीन बिकवाकर बेटी-दामाद ने हड़प लिए 90 लाख, लोन करवाकर भी हड़पे लाखों, पति-बेटे सहित वृद्धा को किया बेघर

Sonbhadra News: पति काफी बुजुर्ग हैं। इसका फायदा उठाकर राजेश और उसकी पत्नी सुनीता दोनों नईबाजार निवासी आजम खान पुत्र मुर्तुजा के जरिए 80 लाख में पूरी जमीन बेचना दी और बिक्री के एवज में मिली रकम गड़प कर ली।

Update:2024-12-20 22:06 IST

Rabbitsganj Kotwali - (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: बेटों से ज्यादा बेटियों द्वारा माता-पिता का ख्याल रखे जाने की मान्यता के विपरीत, जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया है। आरोप है कि बेटी-दामाद द्वारा ने झांसा देकर पहले जमीन बेचवाई। इसके बाद बैंक से लोन करा दिया। लोन और जमीन बिक्री के मिले लाखों रुपये हड़प लिए गए। पीड़ितों ने इस पर एतराज जताया तो उन्हें घर से बाहर कर दिया। रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने यह घटना सोनभद्र के साथ ही, प्रयागराज से जुड़ी हुई है। मामले में कोर्ट के हस्तक्षेप पर राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस आरोपी दंपती के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2), 318(4), 351(2) के तहत केस दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।

निर्मला देवी 68 वर्ष पत्नी गिरिजा देव पांडेय निवासी सोनारी थाना राबर्टसगंज ने अपने दामाद राजेश उपेध्याय पुत्र राघव उपाध्याय निवासी परसनी थाना कोरौना, पोस्ट कटरा बाजार जिला संत रविदास नगर, हाल मुकाम झूंसी थाना प्रयागराज लक्कड़ बाबा के पास और पुत्री सुनीता पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सोनारी गांव में आराजी नं0 10 रकबा 0.8890 हेक्टेअर की संक्रमणीय भूमिधर थी।

पीड़ि़ता ने बताया  

दामाद राजेश उपाध्याय उसे झूंसी स्थित अपने घर ले गया। वहां उसके नाम मकान खरीदने की बात कहते हुए, उसके पति और बेटे को भी ले आया गया। पीड़ि़ता का कहना है कि उसका बेटा मिर्गी का मरीज है। वहीं पति काफी बुजुर्ग हैं। इसका फायदा उठाकर राजेश और उसकी पत्नी सुनीता दोनों नईबाजार निवासी आजम खान पुत्र मुर्तुजा के जरिए 80 लाख में पूरी जमीन बेचना दी और बिक्री के एवज में मिली रकम हड़प कर ली।

लगभग 10 लाख का जेवरात साजिश कर अपने पास रख लिया। पीड़िता और उसके पति के संयुक्त खाते के जरिए इंडियन बैंक को भी धोखे में रखते हुए लोन कराकर रकम हजम कर ली गई। आरोप है कि पीड़िता ने जब दूसरी बेटी-दामाद को घटना की जानकारी देने के बाद कही तो धमकी देते हुए पति और बेटे सहित भगा दिया गया। वर्तमान में पीड़िता सोनारी में रह रही है। मामले में पुलिस से मदद न मिलने पर गत 28 अक्टूबर को न्यायालय से गुहार लगाई गई। वहां से दिए गए आदेश पर बृहस्पतिवार को राबटर्सगंज कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक छानबीन शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News