Maharajganj News: भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी का 31 बोरा लहसुन व 45 बोरा विदेशी मक्का बरामद
Maharajganj News: पगडंडी पर घेराबंदी कर जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो आरोपित साइकिल और सामान छोड़ नेपाल की सीमा में भाग गए। बरामद अवैध सामान को कब्जे में लेकर कस्टम विभाग को सिपुर्द कर दिया गया।
Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने शीतलापुर के निकट तस्करी का 31 बोरा चाइनीज लहसुन व 45 बोरा ब्राजील का मक्का बरामद किया है। बीओपी के एसएसबी उपनिरीक्षक जय कृष्ण शर्मा ने बताया कि वह सीमा पर स्थित नाका की तरफ जाने के लिए निकले थे। इसी बीच कुछ लोग भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 502/7 के पास से गुजरी पगडंडी रास्ते से तस्करी कर चाइनीज लहसुन और मक्का की खेप को साइकिल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे। पगडंडी पर घेराबंदी कर जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो आरोपित साइकिल और सामान छोड़ नेपाल की सीमा में भाग गए। बरामद अवैध सामान को कब्जे में लेकर कस्टम विभाग को सिपुर्द कर दिया गया।
वहीं एसएसबी ने पकड़ा दो पिकअप तस्करी का विदेशी मक्का
नौतनवा थाना क्षेत्र के बैरवा जंगल में एसएसबी की 66 वीं बटालियन की टीम ने दो पिकअप तस्करी का विदेशी मक्का पकड़ा है। मक्का ब्राजील का बताया जा रहा है। जो नेपाल से लाकर भारतीय बाजारों में बिक्री के लिए भेजा जा रहा था। एक पिकअप चालक मौका पाकर फरार हो गया। जबकि दूसरा पकड़ लिया गया।
एसएसबी को सूचना मिली थी कि तस्करी के मक्के की खेप भारतीय क्षेत्र में लाई जा रही है। जिस पर एसएसबी के इंस्पेक्टर सौरभ राय के नेतृत्व में एसएसबी जवानों की टीम ने घेराबंदी कर दो पिकअप पर लदी 107 बोरी मक्का बरामद किया। पकडे गए चालक की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई। एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि बरामद ब्राजील के मक्के व पिकअप को चालक समेत कस्टम विभाग के सिपुर्द किया गया है।