Maharajganj News: सदर अस्पताल में निमोनिया से पीड़ित 20 बच्चे आइसीयू में भर्ती
Maharajganj News: जिला अस्पताल में बुखार, सर्दी, खांसी और कोल्ड डायरिया से पीड़ित रोगी पहुंच रहे हैं। मौसम का सर्वाधिक असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है।
Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां तराई में ठंड और गलन कहर बरपा रही है। ऐसे में जिला अस्पताल रोगियों से पटा है। जिला अस्पताल के आइसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में निमोनिया व कोल्ड डायरिया से पीड़ित 20 और नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में 34 बच्चे भर्ती किए गए।
ठंड के कारण रोज जिला अस्पताल में बुखार, सर्दी, खांसी और कोल्ड डायरिया से पीड़ित रोगी पहुंच रहे हैं। मौसम का सर्वाधिक असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। थोड़ी सी भी लापरवाही उनके स्वास्थ्य पर असर डाल रही है। यह कारण है कि आए दिन जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में रोगी पहुंच रहे हैं। बात करें, तो जिला अस्पताल में 1350 रोगी पहुंचे। इसमें बुखार, सर्दी, खांसी और कोल्ड डायरिया के पीड़ित करीब 240 रोगी रहे। प्रत्येक ओपीड़ी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) के सामने रोगियों की लंबी लाइन लगी रही। एक-एक कर वार्ड ब्वाय रोगी को बुलाते रहे। चिकित्सक रोगी का स्वास्थ्य परीक्षण दवा और सुझाव के साथ घर भेज दिए, लेकिन गंभीर रोगियों को भर्ती कर लिया गया।
रोगियों की भीड़
इस दौरान पर्ची काउंटर पर भी दवा लेने के लिए कतार लगी रही। रैन बसेरा और बरामदे में भी रोगियों की भीड़ लगी रही। इस दिन आइसीयू में 20 बच्चे और एसएनसीयू में 34 नवजात भर्ती किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एपी भार्गव ने बताया कि ठंड के मौसम में रोगी अधिक आ रहे हैं। चिकित्सकों को रोगियों का बेहतर ढंग से उपचार करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस मौसम में बच्चों, बुजुर्गों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है।
निमोनिया फेफड़ों का संक्रमण है, जो बैक्टीरिया, वायरस के कारण होता है। इससे पीड़ित होने पर फेफड़ों में पानी भर जाता है और उसमें सूजन आ जाती है। लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। जिला अस्पताल में उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।