Maharajganj News: महाराजगंज में 24 गांवों के कलाकारों को मिलेंगे वाद्ययंत्र

Maharajganj News: इस योजना के तहत पुरानी लोक कलाओं और उनकी विधाओं को नया आयाम देने ताकि वह लोक कलाएं जिंदा रहें और उनको प्रोत्साहन मिले ताकि उनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो इसका संचालन किया जा रहा है।

Report :  Upendra Kumar
Update:2025-01-02 11:32 IST

महाराजगंज में 24 गांवों के कलाकारों को मिलेंगे वाद्ययंत्र  (photo: social media )

Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां जनपद में लोक कलाओं और विभिन्न परंपराओं को जिंदा रखने और उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय की ओर से लोक कलाकार वाद्ययंत्र योजना संचालित की जा रही है। इसके तहत जिले के लोक कलाकारों को समय- समय पर वाद्य यंत्र समेत अन्य सहायता के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाता है, इसी क्रम में अब इन कलाकारों को वाद्य यंत्र दिए जाने की तैयारी है। जिसके लिए प्रत्येक ब्लाक से दो सबसे बड़ी यानि कि कुल 24 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, जिन्हें वाद्ययंत्रों का सेट उपलब्ध कराया जाएगा।

भारतीय कला संस्कृति में ग्राम्य संस्कृति का विशिष्ट स्थान है। ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय लोक कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन, प्रशिक्षण, प्रस्तुतिकरण को बढ़ावा देने के लिए पूर्व में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की ओर से जिले में चयनित ग्राम सभाओं में लोक कलाकारों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा चुका है।

पुरानी लोक कलाओं और विधाओं को नया आयाम

इस योजना के तहत पुरानी लोक कलाओं और उनकी विधाओं को नया आयाम देने ताकि वह लोक कलाएं जिंदा रहें और उनको प्रोत्साहन मिले ताकि उनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो इसका संचालन किया जा रहा है। चयनित ग्राम पंचायतों को एक ढोलक, हारमोनियम, झींका मंजीरा और घुंघरू प्रदान किए जाने की योजना है। इसके लिए संस्कृति निदेशालय के निदेशक शिशिर के निर्देश पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने जिल पंचायती राज विभाग को ग्राम पंचायतों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी है।

मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने बताया कि जनपद के प्रत्येक ब्लाक से दो-दो सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की ओर से वाद्य यंत्र दिए जाने हैं। इसके लिए ग्राम पंचायतों का चयन करतें हुए उसकी आख्या निदेशालय को भेज दी गई है।

Tags:    

Similar News