Maharajganj News: आनंदनगर की बदलेगी सूरत, 10.28 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाएं की जा रही अपग्रेड
Maharajganj News: आनंदनगर जंक्शन स्टेशन को अमृत भारत के तहत लगभग 10 करोड़ 28 लाख की लागत से सुविधाओं अपग्रेड किया जा रहा है।
Maharajganj News: जनपद महराजगंज में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से लखनऊ- गोरखपुर वाया बढ़नी प्रखंड पर स्थित आनंदनगर जंक्शन स्टेशन को अमृत भारत के तहत लगभग 10 करोड़ 28 लाख की लागत से सुविधाओं अपग्रेड किया जा रहा है। इस कार्य योजना के अन्तर्गत आनंदनगर जंक्शन स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सुंदरीकरण सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है।
स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां, यात्री उदघोषणा प्रणाली, तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एलईडी स्टेशन नाम पट्टिकाओं, तथा स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य संपन्न किए जाएंगे। वर्तमान में आनंद नगर स्टेशन पर तेजी से निर्माण 'कार्य चल रहा है।
स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढेंगी
बुकिंग ऑफिस रिनोवेशन, आरपीएफ. बिल्डिंग फाउंडेशन का कार्य, प्लेटफार्म संख्या एक, दो एवं तीन पर सीओपी का कार्य, स्टेशन बिल्डिंग कार्य, सर्कुलेटिंग एरिया रोड, पाथवे, पार्किंग एवं लैंडस्कैपिंग का कार्य जारी है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आनंदनगर स्टेशन के कार्य 15 अप्रैल 2025 तक पूर्ण हो जाएगा। सेक्शन इंजीनियर इसरार अहमद ने कहा कि, छाज़न, प्लेटफॉर्म ऊंची कारण सहित अनेक कार्य हो रहे हैं। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए जोर दिया जा रहा है।