Maharajganj News: सड़क के गुणवत्ता की जांच करने पहुंची टीम, निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप
Maharajganj News: 10 दिन पूर्व सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने सड़क निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था व लोक निर्माण विभाग महराजगंज के अधिकारियों पर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अधिकारियों को पत्र लिख शिकायत दर्ज कराई थी।
Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है, जहां लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमराज के नेतृत्व में पकड़ियार बुजुर्ग चौराहे पर पहुंचे, अन्य अधिकारियों ने आधुनिक मशीन, छेनी-हथौड़े व फावड़े से खोदाई कर सिंदुरिया से सिसवा की निर्माणाधीन सड़क के गुणवत्ता की जांच की।
45 करोड़ की लागत से बन रहे सिंदुरिया से सिसवा 14 किलोमीटर की दूरी तय करने वाला बहु प्रतीक्षित सड़क शुभारंभ से पूर्व ही भ्रष्टाचार व अनियमितता के आरोपों से घिर गया है। 10 दिन पूर्व सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने सड़क निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था व लोक निर्माण विभाग महराजगंज के अधिकारियों पर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव लखनऊ समेत जनपद के बड़े अधिकारियों को पत्र लिख शिकायत दर्ज कराई थी।
सड़क का जायजा
विधायक की शिकायत पर गोरखपुर के लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमराज के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग महराजगंज के अधिशासी अभियंता धर्मपाल सिंह, प्रांतीय खंड अधिशासी अभियंता देवेंद्र मणि त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों ने सिंदुरिया-सिसवा निर्माणाधीन सड़क का जायजा लिया। साथ ही पकड़िय बुजुर्ग चौराहे पर सड़क की खोदाई कर जांच किया गया। अधीक्षण अभियंता हेमराज ने बताया कि सड़क में उपयोग सामग्री का सैंपल लखनऊ भेज कर सड़क के गुणवत्ता की निष्पक्ष जांच की जाएगी।