Maharajganj News: महराजगंज में पिता व भाई को जेल भेजने के मामले में न्यायालय ने एसपी से मांगी रिपोर्ट
Maharajganj News: महारजगंज में पिता और भाई को जेल भेज देने के मामले में कोर्ट ने एसपी से रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां न्यूजट्रैक पर एक चौंकाने वाली खबर प्रकाशित हुई थी, यहां घुघली थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव में जून 2023 में एक बेटी के लापता होने के बाद पिता और पुत्र को हत्या के आरोप में जेल भेजने का मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। न्यायालय ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) से विस्तृत जांच आख्या मांगी है। जिला जज नीरज कुमार ने 10 जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
क्या है पूरा मामला
यह मामला 21 जून 2023 का है, जब 13 वर्षीय किशोरी गांव में एक व्यक्ति के घर काम करने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी लड़की के पिता ने तीन लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया था, जबकि पुलिस ने निचलौल नहर से बरामद अज्ञात शव को लापता किशोरी का शव मानते हुए पिता और भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए उन्हें जेल भेज दिया था। 14 महीने बाद, हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पिता-पुत्र ने लड़की की तलाश शुरू की, और वह बिहार के बगहा क्षेत्र के कैलाशनगर मोहल्ले से जिंदा मिल गई।
लड़की ने न्यायालय में दिया बयान
लड़की ने न्यायालय में उपस्थित होकर अपना बयान दिया और बताया कि वह पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके बाद, जिला जज नीरज कुमार ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में विस्तृत जांच आख्या की मांग की है। रिपोर्ट 10 जनवरी तक कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है।