Maharajganj News: महराजगंज में शादी के लिए पात्र मिले महज आठ दिव्यांग दंपती
Maharajganj News: नौ दिव्यांग दंपती लाभार्थियों को भी लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इसके लिए पात्रों से आवेदन मांगे गए हैं।;
Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के माध्यम से संचालित दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत जिले में अब तक आठ फाइल स्वीकृत की जा चुकी है। इन लाभार्थियों को शीघ्र ही पुरस्कार योजना का लाभ मिलेगा।
इसके अलावा अभी नौ दिव्यांग दंपती लाभार्थियों को भी लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इसके लिए पात्रों से आवेदन मांगे गए हैं। दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शासन की तरफ से पेंशन, आवास, ट्राईसाइकिल सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है।
शादी विवाह पुरस्कार योजना
इसीक्रम में दिव्यांगों को शादी करने पर शादी विवाह पुरस्कार योजना के तहत प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इसमें 40 फीसद दिव्यांग युवक को 15 हजार रुपये दिए जाते हैं। लेकिन अगर युवती दिव्यांग है, तो उसे 20 हजार रुपये मिलते हैं।
युवक-युवती दोनों दिव्यांग हैं, तो उन्हें 35 हजार रुपये दिए जाते हैं। यह धनराशि पीएफएमएस (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली) के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेजी जाती है। ऐसे में यह धनराशि उनके लिए काफी मददगार साबित होती है।
17 पात्रों को लाभान्वित करने का लक्ष्य
जनपद में इस योजना के तहत 17 पात्रों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए अभी तक 16 आवेदन आए जिसमें से आठ पात्रों का चयन किया, जबकि आठ विभिन्न कमियों के कारण निरस्त कर दिए गए। विभाग को लक्ष्य पूरा करने के लिए नौ और पात्रों की जरूरत है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि दिव्यांग शादी विवाह पुरस्कार योजना के तहत दिव्यांग दंपती का आवेदन कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी की तरफ से प्रत्येक खंड विकास अधिकारी को दो और प्रत्येक अधिशासी अधिकारी को एक पात्रों को ढूंढकर आवेदन कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा प्रधानों से भी संपर्क किया जा रहा है।