Maharajganj News: जिलाधिकारी की कर-करेत्तर बैठक, राजस्व संग्रह बढ़ाने के दिए निर्देश
Maharajganj News: जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर कम रैंक वाले अधिकारियों को रैंक बढ़ाने, कर करेत्तर की समीक्षा में समस्त ईओ को वसूली बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।;
Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है, जहां जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर- राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी अनुनय झा ने विभिन्न विभागो में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व संग्रह बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को भी सुधार का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बैठक में आबकारी, व्यापार, विद्युत, परिवहन, जीएसटी एवं खनन वसूली में प्रगति की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर कम रैंक वाले अधिकारियों को रैंक बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनपद की बदनामी हेतु रैंक गिराने वाले अधिकारी संभल जाएं अपने कार्यशैली में बदलाव लाएं अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सभी अधिकारियों को अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
नवंबर माह में प्राप्त रैंक से आगे बढ़े
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, बाट माप अधिकारी, गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया कि नवंबर माह में प्राप्त रैंक से आगे बढ़ने एवं और अच्छा करने हेतु और बेहतर कार्य करें। इसी प्रकार कर करेत्तर की समीक्षा में समस्त ईओ को वसूली बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। सभी मंडी सचिवों को निर्देशित किया कि धान की आवक में वृद्धि करें।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा, समस्त एसडीएम, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा एवं समस्त तहसीलदार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।