Maharajganj News: दुर्बल वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा, एक दिसंबर से होगा आवेदन
Maharajganj News: योजना के तहत चयनित बच्चों का प्री-प्राइमरी से कक्षा एक में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें कक्षा आठ तक नि शुल्क शिक्षा दी जाएगी।
Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है, जहां अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को नगर निकायों के निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा की राह आसान हो गई है। आगामी शिक्षा सत्र में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए चारों चरण की प्रवेश प्रक्रिया मार्च 2025 तक पूरी कर ली जाएगी। कक्षा एक व पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर प्रवेश दिलाया जाएगा। इसके लिए चार चरणों में आवेदन किया जा सकता है। प्रथम चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो रही है, जो 19 दिसंबर तक चलेगी। 24 दिसंबर को लाटरी निकाली जाएगी। इसके बाद निजी स्कूल आवंटन की सूची तैयार कर छह मार्च तक नन्हे-मुन्नों का दाखिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर से कराया जाएगा।
यह बच्चे होंगे योजना के पांत्र
अलाभित समूह के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, एचआइवी व कैंसर पीड़ित माता पिता का बच्चा, निराश्रित बेघर, निश्शक्त बच्चे प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। दुर्बल आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अंतर्गत पिता की वार्षिक आय अधिकतम एक लाख रुपए होनी चाहिए। योजना में चयनित बच्चों को निजी स्कूलों में नि शुल्क शिक्षा दी जाएगी। इन छात्रों से किसी भी तरह का शिक्षण व परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आठवीं कक्षा तक मिलेंगे पांच हजार रुपए
योजना के तहत चयनित बच्चों का प्री-प्राइमरी से कक्षा एक में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें कक्षा आठ तक नि शुल्क शिक्षा दी जाएगी। साथ ही यूनिफार्म, स्टेशनरी व किताबें आदि खरीदने के लिए प्रतिवर्ष पांच हजार रुपए अभिभावकों के खाते में भेजे जाएंगे। शासन से धनराशि मिलने पर बेसिक शिक्षा विभाग अभिभावकों के खातों में धनराशि हस्तांतरित करेगा। इसके लिए अभिभावकों को विद्यालयों में बैंक खाता विवरण जमा करना होगा।
चार चरणों में होगा आवेदन
दूसरे चरण के लिए आवेदन एक से 19 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। इसकी लाटरी 24 जनवरी को होगी। विद्यालय आवंटन की सूची 27 जनवरी को जारी होगी। तीसरे चरण का आवेदन एक से 19 फरवरी तक किया जाएगा। 24 फरवरी को लाटरी निकाली जाएगी। इसके बाद लाटरी में चयनित बच्चों की सूची 27 फरवरी को जारी होगी। चौथे चरण के लिए आवेदन एक से 19 मार्च तक तक किया जाएगा। इसकी लाटरी 24 मार्च को होगी। विद्यालय आवंटन 27 मार्च को होगा। 31 मार्च से पूर्व सभी बच्चों का नामांकन करा दिया जाएगा।
आनलाइन ही करना होगा आवेदन
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि अभिभावकों को अपने बच्चों को आनलाइन आवेदन ही करना होगा। प्रथम चरण के तहत आवेदन प्रक्रिया दिसंबर में शुरू होगी।