Maharajganj News: वन विभाग की टीम देख भागे तस्कर, 13 बोटा सागौन लदा पिकअप बरामद
Maharajganj News: दक्षिणी चौक रेंज व पकड़ी रेंज के वनकर्मियों को सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ तस्करों द्वारा सागौन का पेड़ काटा गया है और उसे पिकअप में लादकर जनपद कुशीनगर की तरफ ले जाने की फिराक में हैं।;
Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है, जहां सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग पकड़ी रेंज के सोनरा- पनेवा मार्ग पर तस्करी के लिए ले जाई जा रही 13 बोटा सागौन लदी पिकअप को वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। वन विभाग की टीम को देखते ही आरोपित तस्कर पिकअप छोड़कर फरार हो गए।
टीम ने लकड़ी लदी पिकअप के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई। दक्षिणी चौक रेंज व पकड़ी रेंज के वनकर्मियों को सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ तस्करों द्वारा सागौन का पेड़ काटा गया है और उसे पिकअप में लादकर जनपद कुशीनगर की तरफ ले जाने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषभ नायक, पकड़ी रेंजर सुशांतमणि त्रिपाठी, वनदरोगा नित्यानंद मौर्य, वनरक्षक राहुल व प्रदीप व पकड़ी रेंज के वनकर्मियों के साथ सोनरा से आगे जाने वाले सभी मार्गों पर घेराबंदी कर तस्करों का इंतजार करने लगे।
पिकअप छोड़कर भाग निकले तस्कर
भोर में करीब पांच बजे जंगल से निकली पिकअप सोनरा से निकलते हुए पनेवा की तरफ बढ़ने लगी। इसी दौरान आरोपित तस्कर अपने आप को वनकर्मियों से घिरता हुआ देख पिकअप छोड़कर खेतों के रास्ते फरार हो गए। नजदीक जाकर वनकर्मियों ने पाया कि पिकअप पर कुल 13 बोटा सागौन की लकड़ी लदी हुई थी। वन विभाग की टीम पकड़े गए पिकअप को पकड़ी रेंज परिसर ले गए। डीएफओ निरंजन सुर्वे ने बताया कि वन विभाग की कार्रवाई में जंगल की लकड़ी लदी पिकअप पकड़ने में सफलता मिली है, और सुसंगत धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।