Mahoba News: गुरु गोरखनाथ की तपोस्थली गोरखगिरि पर्वत के पर्यटन विकास कार्य का सांसद ने किया शिलान्यास

Mahoba News: गुरु गोरखनाथ की तपोस्थली महोबा के गोरखगिरि पर्वत क्षेत्र को पर्यटन विकास दस करोड़ रुपए मंजूर। सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कार्य का किया शिलान्यास

Report :  Imran Khan
Update: 2022-10-08 14:38 GMT

गुरु गोरखनाथ की तपोस्थली गोरखगिरि पर्वत के पर्यता विकास कार्य का सांसद ने किया शिलान्यास

Mahoba News: गुरु गोरखनाथ की तपोस्थली महोबा के गोरखगिरि पर्वत क्षेत्र को पर्यटन विकास के लिए शासन से मिले दस करोड़ रूपये बजट के बाद पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने विधि विधान से भूमि पूजन कर कार्य का शिलान्यास किया है। दो वर्षों के अंदर ही गोरखगिरि पर्वत पर्यटन में अलग पहचान रखेगा यहीं नहीं महोबा के प्रचीन किले सहित बुंदेलखंड के किलो का भी जीणोद्धार करने के लिए सरकार ने भारी भरकम बजट पर्यटन विभाग को दिया है।

प्रदेश के सबसे पिछड़े जनपद महोबा को पर्यटन विकास के जरिये मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास उत्तरप्रदेश सरकार कर रही है। बुंदेलखंड के सभी प्राचीन, पुरातत्व महत्व वाले स्थानों और किलो को सजाने सँवारने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत गुरु गोरखनाथ की तपोस्थली महोबा के गोरखगिरि पर्वत के विकास कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास बीजेपी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चन्देल ने पूजा पाठ कर दिया है। गोरखगिरि पर्वत के नीचे बने शिव तांडव मंदिर में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l

सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा कि महोबा में पर्यटन की अपार संभावना है महोबा का चौमुखी विकास हो रहा है जिले के श्रीनगर किले के लिए 22 करोड़ स्वीकृत किया गया है श्रीनगर किले में जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा l गोखारगिरी के लिए दस करोड़ रुपए स्वीकृत हुआ हैl गोखारगिरी बहुत जल्द पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा पूरे बुंदेलखंड के एक एक स्थल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सरकार का संकल्प हैl पूरे बुंदेलखंड के तीर्थ स्थल के लिए 300 करोड़ रुपए स्वीकृत हुआ हैl आने वाले समय पर और विकसित किया जाएगाl बुंदेलखंड में लाखों पर्यटक बुंदेलखंड की ओर आकर्षित होंगे l जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहर के विभिन्न स्थलों को विकासशील बनाएंगे और उन्होंने कहा कि महोबा में पर्यटन की अपार संभावना हैl चरखारी के टोला तालाब को डेवलप करने जा रहे हैंl शिव तांडव का ड्रीम प्रोजेक्ट 10 करोड़ की लागत से कार्य कराया जाएगा और कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाएगाl खजुराहो के पर्यटक भी महोबा के सूर्य मंदिर व शिव तांडव की ओर आकर्षित होंगेl इस ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द मई माह में पूर्ण कर लिया जाएगाl 

Tags:    

Similar News