Mainpuri News : बैंड-बाजे के साथ हत्यारोपियों के घर पहुंची पुलिस, लगाया कुर्की का नोटिस
Mainpuri News : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने उनके घर पर पहुंचकर कुर्की का नोटिस चस्पा दिया।;
Mainpuri News : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने उनके घर पर पहुंचकर कुर्की का नोटिस चस्पा दिया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आरोपियों के बारे में जैसे जानकारी मिले वैसे तत्काल जानकारी दें।
हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी
मैनपुरी जिले में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां पुलिस आरोपियों के घर बैंड बाजे के साथ पहुंची। जहां घर पर कुर्की का नोटिस लगाया गया। बताते चलें कि मामला करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वत्यान का है। यहां पर राकेश नाम के एक व्यक्ति की कुछ लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। जिनको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है। इसी मामले को लेकर पुलिस आरोपियों के गांव में पहुंची, जहां पर ढोल नगाड़े के साथ आरोपियों के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया।
पत्नी ने चार लोगों पर लगाया था हत्या का आरोप
बताते चलें कि मोहल्ला देवी रोड पर एक कॉलेज के पास में राकेश की कुछ लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई। इस मामले में राकेश की पत्नी ने चार लोगों पर आरोप लगाया था, जिसमें बताया था कि अरविंद, पवन, तेज प्रताप और बृजेश ने मेरे पति की हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस के द्वारा तेज प्रताप और पवन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि अरविंद और ब्रिजेश अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर पहुंच कर नोटिस चस्पा करते हुए ग्रामीणों से अपील की है कि अगर यह कहीं भी दिखाई दे इसकी सूचना आप पुलिस को दें। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।