Mainpuri: चुनाव से पहले रौली यादव BJP में शामिल, आजाद अधिकार सेना ने बनाया था प्रत्याशी

Mainpuri: भारतीय जनता पार्टी हर हाल में विधानसभा का चुनाव जीतना चाहती है तो वहीं समाजवादी पार्टी भी हर हाल में चुनाव जीतने की तैयारी कर रही है।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-10-26 14:45 IST

चुनाव से पहले रौली यादव बीजेपी में हुए शामिल (न्यूजट्रैक)

Mainpuri News: करहल विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान से पहले यहां पर चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। यहां मतदान से पहले रौली यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए जिसके बाद राजनीति के गलियारों में हलचल तेज हो गई।

नामांकन से पहले बीजेपी में शामिल रौली यादव

मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीति काफी तेज होती हुई दिखाई दे रही है। यहां भारतीय जनता पार्टी हर हाल में विधानसभा का चुनाव जीतना चाहती है तो वहीं समाजवादी पार्टी भी हर हाल में चुनाव जीतने की तैयारी कर रही है। लेकिन मतदान से पहले यहां रोजाना समीकरण काफी तेजी के साथ बदल रहे हैं। आजाद अधिकार सेना पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे रौली यादव ने अचानक से पाला बदल लिया है। यहां उन्होंने नामांकन ना करते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। जिसके बाद से राजनीति में हलचल काफी तेज हो गई। रौली यादव ने भारतीय जनता पार्टी के तरफ से चित्रगुप्त डिग्री कॉलेज परिसर में हुई सभा के दौरान सदस्यता ली और बीजेपी में शामिल हो गए।

सपा-भाजपा में आमने-सामने टक्कर

करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। जो की पूर्व में मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सैफई परिवार से अजुनेश प्रताप यादव को टिकट देने का काम किया है। जो की तेज प्रताप यादव के फूफा है। वहीं अगर बात की जाए कांग्रेस पार्टी की तो कांग्रेस पार्टी अपना उम्मीदवार करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में नहीं उतारेगी। अगर यहां होने वाले उपचुनाव की बात की जाए तो भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच में टक्कर होते हुए दिखाई देगी। क्योंकि करहल विधानसभा सीट हमेशा से समाजवादी पार्टी के पाले में रही है। लेकिन अब की बार बीजेपी ने सैफई परिवार से ही ऐसी उम्मीदवार को उतारा है जहां टक्कर बराबरी की होती हुई दिखाई देगी।

Tags:    

Similar News