Mainpuri News: युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, परिवार ने काटा हंगामा
Mainpuri News: एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर अस्पताल के स्टाफ और परिजनों के बीच में नोंकझोंक हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने डॉक्टर पर आरोप लगाया।;
Mainpuri News: जिले में एक युवक की ऑपरेशन के दौरान मौत हो जाने के बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा काटना शुरु कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।
दूसरे जिले से इलाज कराने आया था युवक
मैनपुरी में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर अस्पताल के स्टाफ और परिजनों के बीच में नोंकझोंक हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने डॉक्टर पर आरोप लगाया। बताते चलें कि मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पाठक हॉस्पिटल का है। यहां कन्नौज जिले के सोरिख में रहने वाले राकेश कुमार 43 वर्षीय को गले में गांठ की शिकायत होने पर अस्पताल में लाया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने राकेश को अस्पताल में भर्ती करते हुए उसका ऑपरेशन गुरुवार को सुबह तकरीबन 4 बजे ऑपरेशन किया जाता है। ऑपरेशन के दौरान हालात को बिगड़ता देख अस्पताल की तरफ से दूसरे अस्पताल के लिए रेफर किया जाता है लेकिन उसकी मौत हो जाती है जिसके बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया।
अच्छा खासा अस्पताल पहुंचा था मरीज
अस्पताल में मरीज की मौत हो जाने के मामले में परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया। परिवार के लोगों की तरफ से बताया गया राकेश कुमार अस्पताल में चलते-फिरते हुए आए थे। बताया गया था कि उनके पेट में कुछ कमी है और छोटा ऑपरेशन किया जाएगा। फिर उनका ऑपरेशन किया जाता है और हालत खराब होने पर दूसरे अस्पताल के लिए रेफर करने की बात की जाती है लेकिन उनकी मौत पहले ही हो जाती है। परिवार ने आरोप लगाया है कि इसमें डॉक्टरों की लापरवाही है जिसकी वजह से मौत हुई है।
परिवार के लोगों ने अस्पताल के बाहर शव को रखकर जमकर हंगामा किया। वही इस दरमियान अस्पताल स्टाफ के साथ भी परिवार के लोगों की नोकझोंक हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिवार के लोगों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कोई कार्रवाई की जाएगी।