UP By Election: करहल विधानसभा सीट के लिए डाले जा रहे वोट, अब तक 20.02फीसदी पड़े वोट
UP By Election: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर मतदान आज किये जा रहे हैं।इसमें सबसे वीआईपी सीट मैनपुरी की करहल सीट मानी जा रही है।;
Mainpuri News: मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट के लिए सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। मतदान केंद्र पर मतदाता वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। वही अभी तक यहां 20.02 फीसदी तक वोट पड़ चुके हैं।
करहल विधानसभा सीट पर सात उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर मतदान आज किये जा रहे हैं।इसमें सबसे वीआईपी सीट मैनपुरी की करहल सीट मानी जा रही है। यह सीट हमेशा से समाजवादी पार्टी के खाते में रही है। यहां 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे तो वही उनके कन्नौज से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने सीट को छोड़ दिया था।
इसके बाद से अब सीट पर उपचुनाव हो रहा है। जिसमें सात उम्मीदवार अपनी किस्मत को आजमाने का काम कर रहे हैं। जिसमें एक तरफ समाजवादी पार्टी के तरफ से मैनपुरी लोकसभा सीट पर पूर्व में रह चुके सांसद तेज प्रताप यादव हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी फूफा भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अजुनेश यादव चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। इसी के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी की तरफ से अवनीश कुमार शाक्य चुनावी मैदान में है। लेकिन यहां पर सीधी टक्कर फूफा और भतीजे में देखने को मिलती हुई दिखाई दे रही है।
अब तक 20 फीसदी की करीब हुआ मतदान
करहल विधानसभा सीट पर हो रहे मतदान को लेकर 9 जोन बनाए गए हैं और 44 सेक्टर बनाए गए हैं। किसी के साथ-साथ 351 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तो वहीं 190 ऐसे मतदान केंद्र हैं जो कि संवेदनशील है। यहां पर पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर 5000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वही सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है और मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डालने का काम कर रहे हैं। अगर वोट प्रतिशत की बात की जाए तो 11 बजे 20.02 फीसदी के करीब वोट पड़ चुका है। तो वही लगातार लोग अपने घरों से बाहर निकाल कर मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करते हुए दिखाई दे रहे हैं।